इसलिए इरफान खान को नवाजुद्दीन का नाम सुनकर गुस्‍सा आता है…!

बॉलीवुड एक्‍टर इरफान खान एक खुशमिजाज एक्‍टर और शख्‍स हैं. इनदिनों इरफान अपनी आगामी फिल्‍म ‘करीब करीब सिंगल’ के प्रमोशन में जुटे हैं. हाल ही में एक इवेंट के दौरान उनसे नवाजुद्दीन सिद्दिकी से जुड़ा एक सवाल पूछा गया जिसे सुनकर वे भड़क गये. दोनों अभिनेताओं के बीच किस बात को लेकर तनातनी है, यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2017 4:42 PM

बॉलीवुड एक्‍टर इरफान खान एक खुशमिजाज एक्‍टर और शख्‍स हैं. इनदिनों इरफान अपनी आगामी फिल्‍म ‘करीब करीब सिंगल’ के प्रमोशन में जुटे हैं. हाल ही में एक इवेंट के दौरान उनसे नवाजुद्दीन सिद्दिकी से जुड़ा एक सवाल पूछा गया जिसे सुनकर वे भड़क गये. दोनों अभिनेताओं के बीच किस बात को लेकर तनातनी है, यह बात खुलकर सामने नहीं आई है. इरफान औश्र नवाज ‘लंचबॉक्‍स’ में साथ काम कर चुके हैं.

‘लंचबॉक्‍स’ के बाद से ही दोनों के बीच अनबन की खबरें आने लगी थी. दोनों के इस झगड़े ने तूल तब पकड़ा जब खुद इरफान खान, नवाजु्द्दीन के नाम पर बिदकने लगे थे. शुरुआती दिनों में स्थिति ऐसी थी कि नवाज का नाम सुनकर इरफान इंटरव्‍यू छोडकर भाग जाते थे. कुछ ऐसा ही हुआ ‘करीब करीब सिंगल’ के प्रमोशनल इवेंट के दौरान जब उनसे नवाज की हालिया रिलीज किताब के बारे में पूछा गया.

यहां भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय के पहले ‘ब्वॉयफ्रेंड’ को लेकर मनीषा कोइराला ने किया था चौंकाने वाला दावा!

हाल ही में नवाज की बायोग्राफी के लिए उन्‍हें बधाई दी जा रही है. लेकिन इस सवाल को सुनते ही इरफान नाराज हो गये और उन्‍होंने कहा, मैं क्‍या बोलूं यार. किसने क्‍या बुक लिखी है और क्‍या नहीं लिखी… मुझे इससे क्‍या मतलब. मैं कौन होता हूं उसके बारे में बोलने वाला.’

यह पहला मौका नहीं है जब इरफान, नवाज का सुनकर भड़क गये हों. कुछ दिन पहले भी एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान नवाज का नाम सुनते ही इरफान ऐसे बिफरे, वहां मौजूद लोग सन्‍न रह गये थे.

यहां भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला का ट्विटर अकाउंट हैक, हैकर ने लिख दी ‘गंदी बात’

बता दें कि ‘करीब करीब सिंगल’ एक प्रेम कहानी है, जहां दो कैरक्टर्स की एक ऐसी असामान्य यात्रा शुरू होती है जो बाद में काफी रोमांचक बन जाती है. फिल्‍मों में मलयालम फिल्‍मों की अभिनेत्री पार्वती और नेहा धूपिया मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्म 10 नवंबर को रिलीज होगी.