”पद्मावती” में सलमान संग काम करने को तैयार हो गई थी ऐश्‍वर्या राय, लेकिन रखी थी ये शर्त…

बॉलीवुड की ब्‍यूटीफुल एक्‍ट्रेस ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन आज अपना 44वां जन्‍मदिन मना रही हैं. ऐसे में हम आपको उनसे जुड़ी एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर शायद आपको यकीन न हो. फिल्‍म निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ हर कोई स्‍टार काम करना चाहता है, ऐश्‍वर्या के पास भी इस साल की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2017 11:15 AM

बॉलीवुड की ब्‍यूटीफुल एक्‍ट्रेस ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन आज अपना 44वां जन्‍मदिन मना रही हैं. ऐसे में हम आपको उनसे जुड़ी एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर शायद आपको यकीन न हो. फिल्‍म निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ हर कोई स्‍टार काम करना चाहता है, ऐश्‍वर्या के पास भी इस साल की मोस्‍ट अवेटिड फिल्‍म ‘पद्मावती’ ऑफर हुई थी लेकिन ऐश्‍वर्या की एक शर्त ने सारा खेल बिगाड़ दिया.

हाल ही में इस फिल्‍म को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है कि दरअसल सलमान खान और ऐश्‍वर्या राय के बीच सबकुछ ठीकठाक होता तो यह फिल्‍म पहले ही बन चुकी होती, लेकिन ऐश्‍वर्या की एक शर्त ने इस फिल्‍म को वहीं रोक दिया. दरअसल भंसाली अपनी ड्रीम प्रोजेक्‍ट ‘पद्मावती’ सालों पहले सलमान खान और ऐश्‍वर्या राय के साथ बनाना चाहते थे.

यहां भी पढ़ें: भंसाली ने चलाई ‘पद्मावती’ पर कैंची, रणवीर और शाहिद के बीच कोल्‍डवार की आशंका…!

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों स्‍टार्स ने इस फिल्‍म के लिए अपनी सहमति भी दे दी थी, लेकिन आखिरी समय में ऐश्‍वर्या की एक शर्त ने सारा खेल बिगाड़ दिया और फिल्‍म नहीं बन सकी. यह जाहिर हो चुका है कि इस फिल्‍म के लिए सलमान और ऐश्‍वर्या, भंसाली की पहली पसंद थे. लेकिन अब भंसाली अपनी यह फिल्‍म रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर को लेकर बना रहे हैं. फिल्‍म की शूटिंग शुरू हो चुकी है.

दरअसल, जिस समय भंसाली ‘पद्मावती’ बना रहे थे उसी समय सलमान और ऐश्‍वर्या के रिश्‍तों में खटास आ चुकी थी. ऐसे में ऐश्‍वर्या ने भंसाली के सामने यह शर्त रख दी थी कि वे एक ही सूरत में इस फिल्‍म में काम कर सकती हैं अगर सलमान अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभायें यानी विलेन का किरदार.

यहां भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय के पहले ‘ब्वॉयफ्रेंड’ को लेकर मनीषा कोइराला ने किया था चौंकाने वाला दावा!

इसका मतलब यह भी था कि फिल्‍म में सलमान और ऐश्‍वर्या का साथ में एक भी सीन नहीं होगा. वहीं सलमान इस ऐश्‍वर्या की इस शर्त पर राजी नहीं हुए और फिल्‍म धरातल पर नहीं उतर पाई. अगर ऐश्‍वर्या ने यह शर्त नहीं रखी होती तो इस चर्चित जोड़ी के साथ पहले ही ‘पद्मावती’ बन चुकी होती.

फिल्‍म निर्देशक संजय लीला भंसाली पिछले काफी से अपनी आगामी फिल्‍म ‘पद्मावती’ को लेकर सुर्खियों में छाये हुए है. इस फिल्‍म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. फिल्‍म में दीपिका रानी पद्मावती के किरदार में दिखेंगी, वहीं रणवीर अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका में हैं, जबकि शाहिद पद्मावती के पति राजा रतन सिंह की भूमिका में नजर आयेंगे. फिल्‍म 1 दिसंबर को रिलीज होगी.

हालांकि ऐश्‍वर्या, भंसाली की फिल्‍म ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘देवदास’ और ‘गुजारिश’ जैसी फिल्‍मों में नजर आ चुकीं हैं.