#FirangiTrailer: क्‍या मतलबी है ”मंगा”? देखें वीडियो

कॉमेडियन कपिल शर्मा के फैंस के लिए खुशखबरी है. उनकी मोस्‍ट अवेटिड फिल्‍म ‘फिरंगी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में कपिल अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आ रहे हैं. फिल्‍म के पोस्‍टर जारी होने के बाद ही दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. हाल ही में फिल्‍म का मोशन पोस्‍ट जारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2017 4:47 PM

कॉमेडियन कपिल शर्मा के फैंस के लिए खुशखबरी है. उनकी मोस्‍ट अवेटिड फिल्‍म ‘फिरंगी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में कपिल अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आ रहे हैं. फिल्‍म के पोस्‍टर जारी होने के बाद ही दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. हाल ही में फिल्‍म का मोशन पोस्‍ट जारी किया गया था. इसमें कपिल शर्मा एक फिरंगी को लात मारते नजर आये थे. बता दें कि कपिल शर्मा की यह दूसरी फिल्‍म है.

फिल्‍म में कपिल ‘मंगा’ नामक किरदार निभा रहे हैं. ट्रेलर की शुरुआत में कपिल एक बच्‍ची को कहानी सुनाते नजर आ रहे हैं. जिसमें मंगा अंग्रेजों के यहां नौकरी करने लगता है. उसे अपने सपनों की राजकुमारी भी मिल जाती है, लेकिन उसके पिता, मंगा से बेटी की शादी करने के लिए इंकार कर देते हैं. मंगा कहता नजर आता है कि अंग्रेज बुरे लोग नहीं होते.

इसके बाद अचानक महाराजा फरमान जारी करते हैं कि गांव खाली करना पड़ेगा. सारे गांववाले कहते हैं कि सारा कसूर मंगा का है. मंगा की सपनों की राजकुमारी भी कहती हैं कि तू मतलबी निकला मंगे? अब मंगा मतलबी है या नहीं, इसके लिए तो फिल्‍म की रिलीज का इंतजार करना होगा.

कपिल शर्मा ने ट्रेलर लॉन्‍च के मौके पर कहा,’ मैंने इस फिल्‍म की शूटिंग को इंज्‍वॉय किया लेकिन थोड़ा कम, क्‍योंकि मेरे पैसे लगे थे. मुझे 30 से ज्‍यादा ऐसी कहानियां मिलीं जहां मेरे करेक्‍टर की कई पत्नियां थी. मैं एक अच्‍छे प्रोजेक्‍ट का इंतजार कर रहा था. फिरंगी एक अलग फिल्‍म है.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ पार्टिशन से पंजाब काफी प्रभावित हुआ और हम कुछ बेहतरीन कहानियो को फिल्‍म में दिखा रहे हैं. सारे अंग्रेज बुरे नहीं होते. अंग्रेजों ने कुछ अद्भुत कला का निर्माण किया है. अब मैं ज्‍यादा बोलूंगा नहीं, वरना विवाद हो जायेगा.’

बता दें कि फिल्‍म 24 नवंबर को रिलीज हो रही है. कपिल की पहली फिल्‍म ‘किस किस को प्‍यार करूं’ थी.