CAT FIGHT को लेकर भड़की सोनम कपूर, लिखा ओपन लेटर…

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर इनदिनों आगामी फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग को लेकर व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में सोनम कपूर के अलावा करीना कपूर, स्‍वरा भास्‍कर और शिखा तल्‍सानिया मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म में कई अभिनेत्र‍ियां हैं, ऐसे में पिछले कुछ दिनों से कथित तौर पर सेट से कैट फाइट की खबरें आ रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2017 11:35 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर इनदिनों आगामी फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग को लेकर व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में सोनम कपूर के अलावा करीना कपूर, स्‍वरा भास्‍कर और शिखा तल्‍सानिया मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म में कई अभिनेत्र‍ियां हैं, ऐसे में पिछले कुछ दिनों से कथित तौर पर सेट से कैट फाइट की खबरें आ रही हैं. कहा जा रहा है कि सेट पर इन एक्‍ट्रेसेस के बीच नोक-झोंक होती रहती हैं.

लेकिन सोनम कपूर ऐसी खबरों को लेकर भड़क गई हैं. उन्‍होंने ओपन लेटर जारी किया है. उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर लिखा,’ प्रिय वेबसाइटों, आप कई बेबुनियाद खबरों को लेकर बाहर आ रहे हैं, क्‍योंकि आप महिलाओं को एकदूसरे के खिलाफ खड़ा करना चाहते हैं. यह आपके लिए फायदेमंद हो सकता है, लेकिन यह सच नहीं है.’

उन्‍होंने आगे लिखा,’ हम वास्‍तविक दोस्‍त बने रहेंगे और जबरदस्‍त फिल्‍म बनायेंगे और यह साबित करेंगे कि महिलाएं एकदूसरे के साथ काम कर सकती हैं, एकदूसरे के साथ रहती हैं और पर्दे पर धमाका भी कर सकती हैं क्‍योंकि हम ऐसा कर सकते हैं और ऐसा हम करते रहेंगे.’

नीरजा अभिनेत्री ने लिखा,’ आपका नजरिया कितना पुराना, गैर जिम्‍मेदार और हानिकारक है और महिलाओं की संस्‍कृति के लिए कितनी हानिकारक है तो वास्‍तविक तौर पर एकदूसरे के साथ काम करना चाहती हैं. इसके लिए अब यहां कोई जगह नहीं है. भवदीय वीरे दी वेडिंग के कलाकार और कर्मी.’

बता दें कि फिल्‍म की कहानी 4 दोस्‍तों के इर्द-गिर्द घूमती है. जो एक शादी में शामिल होने जाते हैं और उनकी जिंदगी में बहुत कुछ बदल जाता है. फिल्‍म की शूटिंग दिल्‍ली में हो रही है. इस फिल्‍म को सोनम की बहन रिया कपूर और एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं. फिल्‍म को बेहद खास बताया जा रहा है.

करीना इसी फिल्‍म के लिए पिछले कुछ महीनों से जिम में पसीना बहा रही है. रिया कपूर इसी फिल्‍म से बॉलीवुड में कदम रख रही हैं. वे इस फिल्‍म को लेकर काफी उत्‍साहित हैं. दर्शक भी इस फिल्‍म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.