सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने अमिताभ बच्‍चन को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

नयी दिल्ली: हिन्दी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन को लता मंगेशकर ने उनके 75वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए उनकी प्रशंसा की है. लता मंगेशकर ने बिग बी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया है, नमस्कार. जिन्होंने अपने व्यक्तित्व और अभिनय से सारे विश्व को आनंद दिया है, उस महानायक अमित जी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2017 2:17 PM

नयी दिल्ली: हिन्दी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन को लता मंगेशकर ने उनके 75वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए उनकी प्रशंसा की है. लता मंगेशकर ने बिग बी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया है, नमस्कार. जिन्होंने अपने व्यक्तित्व और अभिनय से सारे विश्व को आनंद दिया है, उस महानायक अमित जी को जन्मदिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं. लता ने एक कविता नया वर्ष और अमिताभ के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की है.

रेत से कलाकृति बनाने वाले विश्व प्रसिद्ध कलाकार सुदर्शन पटनायक ने ट्वीट किया, अमिताभ बच्चन सर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. ओडिशा में पुरी बीच पर इबिग बी के 75वें जन्मदिन पर मेरी रेत की कलाकृति. नीली और सफेद बालू से बनी इस कलाकृति में बिग बी की तस्वीर फ्रेंच कट दाढी, और बडे फ्रेम के चश्मे में बनायी गयी है. इस पर अमिताभ को 75वें जन्मदिन की बधाई देते हुए एक केक की आकृति भी बनायी गयी है.