जानें, 13:03 बजे ही क्‍यों रिलीज किया जायेगा ”पद्मावती” का ट्रेलर…?

बॉलीवुड स्‍टार रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर स्‍टारर आगामी फिल्‍म ‘पद्मावती’ का ट्रेलर 1 बजकर 3 मिनट पर रिलीज किया जायेगा. फैंस इस ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन उनके दिमाग में यह सवाल भी घूम रहा है कि रिलीज के लिए यही टाइम क्‍यों ? दरअसल फिल्‍म के मेकर्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2017 12:40 PM

बॉलीवुड स्‍टार रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर स्‍टारर आगामी फिल्‍म ‘पद्मावती’ का ट्रेलर 1 बजकर 3 मिनट पर रिलीज किया जायेगा. फैंस इस ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन उनके दिमाग में यह सवाल भी घूम रहा है कि रिलीज के लिए यही टाइम क्‍यों ? दरअसल फिल्‍म के मेकर्स ने ट्रेलर को रिलीज करने के लिए बहुत सोच-समझकर इस टइाम को सेलेक्‍ट किया है.

इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि संजय लीला भंसाली अपनी फिल्‍मों में परफेक्‍शन और बारीकी से काम करने के लिए जाने जाते हैं. फिल्‍म के सीन्‍स, सेट की बनावट से लेकर कलाकारों के कॉस्‍ट्यूम तक को लेकर वे हर चीज पर खास ध्‍यान देते हैं.

अगर 1:03pm को लेकर अगर आप 24 घंटे के फॉरमेट में बदलें तो यह 13:03 होता है. बता दें कि महाराजा रावल रतन सिंह और अलाउद्दीन खिलजी के बीच वास्‍तविक युद्ध 1303 AD में लड़ा गया था. ऐसे में फिल्‍म के ट्रेलर को रिलीज करने के लिए इस समय का ही चुनाव किया गया है.

इस बात से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि भंसाली अपनी फिल्‍मों को कितनी बारीकी से काम करते हैं. बता दें कि ‘पद्मावती’ पिछले काफी समय से विवादों का सामना कर रही है. कई बार सेट पर तोड़फोड की गई. कई बार शूटिंग कैंसल करनी पड़ी. अब ट्रेलर रिलीज होने के बाद भी कई विवाद जन्‍म ले सकते हैं.

बता दें कि फिल्‍म में दीपिका पादुकोण, रानी पद्मावती का किरदार निभा रही हैं. वहीं रणवीर सिंह, अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में दिखेंगे. शाहिद कपूर पद्मावती के पति राजा रावल रतन सिंह की भूमिका नि भा रहे हैं. तीनों स्‍टार्स का फर्स्‍टलुक जारी कर कर दिया गया है. फिल्‍म 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है.