अमिताभ बच्‍चन इस साल नहीं मनायेंगे अपना जन्‍मदिन न ही दीवाली, ये है वजह

मुंबई: फैंस अपने फेमस सेलीब्रिटी के हर इवेंट का इंतजार करते रहते हैं. चाहे वो कोई फिल्‍म की बात हो या फिर बर्थडे . 11 अक्‍टूबर को महानायक अमिताभ बच्चन का जन्‍मदिन है. फैंस उनके जन्‍मदिन को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. लेकिन म‍हानायक ने इस बार फैसला किया है कि वे अपना जन्‍मदिन नहीं मनायेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2017 8:54 AM

मुंबई: फैंस अपने फेमस सेलीब्रिटी के हर इवेंट का इंतजार करते रहते हैं. चाहे वो कोई फिल्‍म की बात हो या फिर बर्थडे . 11 अक्‍टूबर को महानायक अमिताभ बच्चन का जन्‍मदिन है. फैंस उनके जन्‍मदिन को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. लेकिन म‍हानायक ने इस बार फैसला किया है कि वे अपना जन्‍मदिन नहीं मनायेंगे. बच्चन ने कहा कि इस साल वह सफर पर होंगे और दिवाली भी नहीं मना सकेंगे.

उन्होंने ट्वीट किया, आप लोगों की सूचना के लिए यह बता रहा हूं कि इस साल दिवाली का कोई जश्न नहीं होगा. अपने आधिकारिक ब्लॉग पर बच्चन ने लिखा, इस बार 75वें जन्मदिन पर कोई जश्न नहीं होगा और शहर में मेरी मौजूदगी की उम्मीद नहीं है.’

बच्चन की अगली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ होगी. वह पहली बार आमिर खान के साथ काम कर रहे हैं. यशराज बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य कर रहे हैं.