2 साल बाद रितिक ने तोड़ी चुप्‍पी, क्‍या ये है वजह…?

बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन और अभिनेत्री कंगना रनौत के पिछले काफी समय से चल रहे विवाद में अब एक नया मोड़ आया है. अभी तक सिर्फ कंगना सार्वजनिक मंच पर रितिक संग अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बोल रही थीं. वहीं गुरुवार को आखिरकार इस पूरे मामले में अपनी चुप्‍पी तोड़ते हुए फेसबुक का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2017 12:52 PM

बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन और अभिनेत्री कंगना रनौत के पिछले काफी समय से चल रहे विवाद में अब एक नया मोड़ आया है. अभी तक सिर्फ कंगना सार्वजनिक मंच पर रितिक संग अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बोल रही थीं. वहीं गुरुवार को आखिरकार इस पूरे मामले में अपनी चुप्‍पी तोड़ते हुए फेसबुक का एक लंबा-चौड़ा पोस्‍ट लिख डाला. उन्‍होंने इस पोस्‍ट में कंगना के तमाम आरोपों को झूठा बताया और कहा कि वो कभी भी कंगना से निजी तौर पर नहीं मिले हैं. लेकिन इस बीच एक सवाल सामने आ रहा है कि आखिर रितिक ने इस मामले पर बोलने में इतना वक्‍त क्‍यों लगाया. लेकिन अब इसकी वजह सामने आ गई है.

मिडे डे की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले पर रितिक ने अपने पापा राकेश रोशन से काफी लंबी बातचीत की और इसके बाद ही उन्‍होंने अपना पक्ष रखने को फैसला किया. रिपोर्ट के अनुसार, अब परिवार के लोगों ने ही समझाया है कि उनकी चुप्‍पी का गलत मतलब निकाला जा सकता है, ऐसे में उन्‍हें भी अपना पक्ष रखना चाहिए.

वैसे रितिक ने अपने पोस्‍ट के आखिरी लाइनों में इस बात का जिक्र किया है कि अपने परिवार और बच्‍चों रेहान और रिद्धान की वजह से ही वो ये सब कर रहे हैं.

कंगना से विवाद पर रितिक रोशन ने तोड़ी चुप्‍पी, 9 प्‍वांइट्स में जानें क्‍या कहा ?

रितिक ने अपने पोस्‍ट में लिखा,’ मैं ये बातें कहकर किसी पर आरोप नहीं लगा रहा हूं और न ही जज कर रहा हूं. इसबार मैं सच्‍चाई का बचाव कर रहा हूं क्‍योंकि जब सच्‍चाई को कष्‍ट होता है तो उसके समाज को भी पीड़ा होती, सभ्‍यता को पीडा होती है, करीबियों को पीड़ा होती है परिवार को पीड़ा होती है, बच्‍चों को पीड़ा होती है.’

उन्‍होंने यह भी लिखा था कि, ‘सच्‍चाई यह है कि मैं अपनी जिंदगी में उसस महिला से अकेले नहीं मिला हूं. हां, मैंने साथ में काम किया है, लेकिन इसके अलावा अकेले में कभी उनसे मुलाकात नहीं की. यहीं सच्‍चाई है.’

बता दें कि दोनों के बीच यह मामला उस समय शुरू हुआ जब कंगना ने रितिक को ‘सिली एक्‍स’ कहा था. इसके बाद आरोप-प्रत्‍यारोप को सिलसिला शुरू हुआ और मामला कोर्ट तक जा पहुंचा. हालांकि रितिक ने नहीं बल्कि उनके पिता ने इस मामले पर कई बार सफाई दी थी. इसके बाद एक इंटरव्‍यू में उन्‍होंने रितिक के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में कई खुलासे किये थे.

मगर एकबार भी रितिक ओर से कोई जवाब नहीं आया. लगभग 2 साल से चल रह इस विवाद पर अब जाकर रितिक ने चुप्‍पी तोड़ी है.

लेकिन रितिक के इस पोस्‍ट के बाद मामला यही नहीं रुका और कंगना की बहन रंगोली ने रितिक पर पलटवार करते हुए कई ट्विट्स कर डाले. साथ ही उन्‍होंने रितिक और कंगना की एक तसवीर भी पोस्‍ट कर डाली.

क्लिक कर पढ़ें रंगोली ने रितिक को कैसे दिया जवाब…