बोले अशोक पंडित, ”आदित्य नारायण मुंबई के डॉन हैं और इसलिए…”

नयी दिल्‍ली: बॉलीवुड के जानेमाने गायक उदित नारायण के बेटे आदित्‍य नारायण का सोमवार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो में वे रायपुर एयरपोर्ट पर लिमिट से अधिक लगेज के लिए एक्‍सट्रा चार्ज मांगे जाने पर उन्‍होंने जमकर हंगामा मचाया. आदित्‍य नारायण ने इंडिगो एयरलाइन्‍स के स्‍टाफ को सरेआम धमकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2017 12:31 PM

नयी दिल्‍ली: बॉलीवुड के जानेमाने गायक उदित नारायण के बेटे आदित्‍य नारायण का सोमवार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो में वे रायपुर एयरपोर्ट पर लिमिट से अधिक लगेज के लिए एक्‍सट्रा चार्ज मांगे जाने पर उन्‍होंने जमकर हंगामा मचाया. आदित्‍य नारायण ने इंडिगो एयरलाइन्‍स के स्‍टाफ को सरेआम धमकी दी और उन्‍हें अपशब्‍द भी कहे. वहीं फिल्ममेकर अशोक पंडित ने आदित्‍य नारायण के इस दुर्व्यवहार की जमकर निंदा की है.

अशोक पंडित ने ट्वीट किया, मैं आदित्‍य नारायण की इंडिगो के स्‍टाफ के साथ किये गये दुर्व्यवहार की निंदा करता हूं. सफलता से विनम्रता आती है, अहंकार नहीं. उन्‍हें माफी मांगी चाहिए.’ दरअसल जब आदित्‍य नारायण इंडिगो के कर्मचारियों के साथ बहस कर रहे थे तब किसी पैसेंजर ने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया. इस वीडियो में आदित्य एयरलाइन के स्टाफ को धमकी देते हुए कह रहे हैं, ‘अगर मैंने तुम्हारे कपड़े नहीं उतार दिए तो मेरा नाम आदित्य नारायण नहीं.’

https://twitter.com/ashokepandit/status/914790890413096960?ref_src=twsrc%5Etfw

फिल्‍ममेकर ने आगे लिखा,’ किसी को नहीं पता कि आदित्य नारायण मुंबई के डॉन हैं और इसलिए वह कर्मचारी को मुंबई आने पर भारी अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं.’

https://twitter.com/ashokepandit/status/914794156295376896?ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें कि आदित्य नारायण खुद गायक, अभिनेता और टीवी होस्ट हैं. एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि आदित्य आज सुबह रायपुर से मुंबई जाने वाले थे और हवाई अड्डे पर चेक-इन के दौरान उनसे 40 किलोग्राम के अतिरिक्त सामान के लिए पैसे मांगे गये. इसके बाद बहस हो गई और गायक ने कर्मचारी को कथित तौर पर अपशब्द कहे. एयरलाइन ने कहा कि आदित्य ने महिला कर्मचारी से बात करते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.

बयान में कहा गया है, आदित्य पांच लोगों के साथ सफर कर रहे थे. उनके पास 40 किलोग्राम का अतिरिक्त सामान था. इस सामान के लिए 13,000 रुपये अदा किए जाने थे. एयरलाइन ने कहा कि आदित्य ने ड्यूटी मैनेजर के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया.
बहरहाल, आदित्य को बाद में बोर्डिंग पास जारी किया गया जब उन्होंने कर्मचारियों से माफी मांगी. बयान में यह नहीं बताया गया कि क्या आदित्य ने अतिरिक्त सामान के लिए पैसे अदा किए.