आदित्‍य पंचोली के बेटे सूरज ने डिलीट किया अपना ट्विटर अकांउट, वजह हैं कंगना रनौत…

मुंबई: अभिनेता सूरज पंचोली ने अपने पिता आदित्य पंचोली और अभिनेत्री कंगना रनौत के विवादों में आने के बाद अपना ट्विटर एकाउंट डिलीट कर दिया. सूरज पंचोली ने इस विवाद के साये में फंसने के बाद उससे बाहर निकलने का फैसला किया. उन्होंने ट्विटर छोडने से पहले लोगों से अनुरोध किया कि वे उन्हें, उनकी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 13, 2017 8:59 AM

मुंबई: अभिनेता सूरज पंचोली ने अपने पिता आदित्य पंचोली और अभिनेत्री कंगना रनौत के विवादों में आने के बाद अपना ट्विटर एकाउंट डिलीट कर दिया. सूरज पंचोली ने इस विवाद के साये में फंसने के बाद उससे बाहर निकलने का फैसला किया. उन्होंने ट्विटर छोडने से पहले लोगों से अनुरोध किया कि वे उन्हें, उनकी बहन सना पंचोली को इस विवाद से दूर रखे. दरअसल कंगना ने एक टीवी शो में अपने इंटरव्‍यू के दौरान आदित्‍य पंचोली पर कई गंभीर आरोप लगाये थे.

उन्होंने लिखा, ‘हमारा सभी मीडिया मंचों से विनम्र अनुरोध है. कृपया मेरी बहन सना और मुझे इस वर्तमान स्थिति से दूर रखे…मेरा किसी से कोई द्वेष नहीं है और मैं इस दलदल से बाहर रहना चाहूंगा…. यह ऐसी चीज है जिससे मैं वर्षो से बचने का प्रयास कर रहा हूं. उन्होंने लिखा, और मैं सोचता हूं कि इसके बारे में हर बात में मेरी बहन और मुझ को टैग कर देना क्या सही है? कंगना ने अक्सर आदित्य के साथ अपने उतार-चढाव पूर्ण संबंधों के बारे में बात की है.

रितिक ने फिर कर डाली एक और गलती, वजह है कंगना रनौत…!

उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्मोद्योग में शुरआती दिनों में आदित्य उनके साथ मारपीट करते थे. उन्होंने यह भी कहा कि वह सना से एक साल छोटी है. इस पर, आदित्य ने कंगना को पागल लडकी कहा है. उन्होंने यह साबित करने के लिए कि कंगना झूठ बोल रही है, अपनी बेटी का आधार कार्ड भी पोस्ट किया. कंगना की पहली फिल्म गैंगस्टर के रिलीज होने के आसपास यह अफवाह फैली थी कि वह आदित्य के साथ डेटिंग कर रही हैं.

बता दें कि इंडिया टीवी एक कार्यक्रम ‘आपकी अदालत’ में दिये गये अपने इंटरव्‍यू में कंगना रनौत ने कहा था,’ उसने अपार्टमेंट तो मेरे लिए ही लिया था लेकिन उसमें मेरे ही दोस्‍तों को आने की अनुमति नहीं थी. यह एक हाउस अरेस्‍ट की तरह था. मैं बहुत घबरा गई थी. मेरी फिल्‍म ‘गैंगस्‍टर’ रिलीज होनेवाली थी. इसके बाद मैं उसकी बीवी (ज़रीना वहाब) से मिलने गई. मैंने उन्‍हें कहा कि प्‍लीज आप मुझे बचा लिजिये! मैं आपकी बेटी से भी छोटी हूं. मैं नाबालिग हूं अपने घरवालों को भी नहीं बता सकती.’

#KRK पर भड़की कंगना रनौत की बहन रंगोली, खुलेआम कह डाली ये बात…!

कंगना ने आगे कहा था,’ उन्‍होंने (ज़रीना वहाब) मुझसे कहा था कि वो इस वक्‍त घर पर नहीं है इसलिए हम आराम महसूस कर रहे हैं. वह घर के दूसरे नौकरों और दूसरे लोगों पर भी हाथ उठाते हैं. उनका घर पर नहीं होना हमारे लिए अच्‍छी बात है, इसलिए मैं तुम्‍हारी कोई मदद नहीं कर सकती. इसके बाद मैंने उनसे कहा कि मेरे पास कोई कोई चारा नहीं हैं मैं पुलिस के जाउंगी तो उन्‍होंने कहा कि तुम्‍हें जो करना है करो मैं तुम्‍हारी कोई मदद नहीं कर सकती. इसके बाद मैं पुलिस के पास गई तो उसने मुझे धमकाया कि अगर तुम पुलिस के पास जाओगी तो जो भी तुम्‍हारा छोटा-मोटा नाम है, करियर बना है सब खत्‍म हो जायेगा.’

Next Article

Exit mobile version