#SusmitaSen ने मनाया बेटी रेनी का 18वां जन्‍मदिन, क्‍या आपने देखी तसवीरें…?

बॉलीवुड की ब्‍यूटीफुल एक्‍ट्रेस सुष्मिता सेन ने हाल ही में अपनी बड़ी बेटी रेनी का 18वां जन्‍मदिन मनाया. यह पल उनके लिए बेहद खास था. पूर्व विश्व सुंदरी सुष्मिता सेन दो लड़कियों की सिंगल मदर हैं. सुष्‍मिता और रेनी की कुछ तसवीरें सामने आई है जिसे देखकर लगता है कि उन्‍होंने बर्थडे की ग्रांड पार्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2017 3:48 PM

बॉलीवुड की ब्‍यूटीफुल एक्‍ट्रेस सुष्मिता सेन ने हाल ही में अपनी बड़ी बेटी रेनी का 18वां जन्‍मदिन मनाया. यह पल उनके लिए बेहद खास था. पूर्व विश्व सुंदरी सुष्मिता सेन दो लड़कियों की सिंगल मदर हैं. सुष्‍मिता और रेनी की कुछ तसवीरें सामने आई है जिसे देखकर लगता है कि उन्‍होंने बर्थडे की ग्रांड पार्टी दी थी. सुष्मिता ने अपने इंस्‍टाग्राम पर कुछ तसवीरें शेयर की है और साथ ही एक प्‍यारा भरा मैसेज भी लिखा है. फोटोज में मां और बेटी की जोड़ी काफी अच्‍छी लग रही है और दोनों इस खास मूमेंट को खासा इंज्‍वॉय कर रही हैं.

तसवीर शेयर करते हुए सुष्मिता ने कैप्‍शन में लिखा,’ हम 18 के हो गये. आविर्भाव की एक रात. मेरी दुबली-पतली से मेरा पहला प्‍यार 18 साल की हो गई है. कल ही मैं 18 साल की मां बन गई. यह काफी शानदार यात्रा थी. जन्‍मदिन मुबारक मेरी प्‍यारी रेनी शोना, व्‍यस्‍क बनने में आपका स्‍वागत है. भगवान आपकी जिंदगी हमेशा अच्‍छे स्‍वास्‍थय, खुशियों और हिम्‍मत से भरे. आप अच्‍छे संतुलन की मदद से आनेवाली मुश्किलों से भटकने से बचें. मैं तुमसे बहुत प्‍यार करती हूं. मां चीयर्स.’

तसवीर में ब्‍लैक ड्रेस में सुष्मिता काफी हॉट और खूबसूरत लग रही है, वहीं बेटी रेनी पीच कलर के ड्रेस में प्‍यारी लग रही हैं. दोनो पोज देते हुए बेहद खुश नजर आ रही हैं. सुष्‍मिता सेन के फैन क्‍लब ने भी एक फोटो शेयर कर है. इस तसवीर में सुष्‍मिता, उनकी आठ साल की बेटी अलीशा और बड़ी बेटी रेनी काउंटर पर बैठी नजर आ रही हैं. बता दें कि जब सुष्मिता 25 साल की थी तब उन्‍होंने पहली बेटी रेनी को गोद लिया था और फिर साल 2010 में दूसरी बेटी अलीशा को गोद लिया था.

सुष्मिता अक्‍सर अपनी दोनों बेटियों के साथ वीडियो और फोटोज शेयर करती हैं. पिछले‍ दिनों उन्‍होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो दोनों बेटियों के साथ डांस करती नजर आ रही थीं. दोनों बेटियां उनके डांस मूव्‍स को फॉलो करती दिखी थीं. बता दें कि सुष्मिता पिछले काफी समय से फिल्‍मों से दूर है.