शाहरुख के बाद दिलीप कुमार का हाल-चाल पूछने उनके घर पहुंची प्रियंका चोपड़ा, तसवीरें

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इनदिनों अपनी हॉलीवुड प्रोजेक्‍ट्स को लेकर बिजी है. वे कम समय के लिए ही मुंबई आती हैं. फिलहाल वे मुंबई में हैं और जल्‍द ही अमेरिका रवाना होनेवाली हैं. लेकिन इससे पहले वे सोमवार शाम को दिग्‍गज अभिनेता दिलीप कुमार से मिलने उनके घर पहुंचीं. 94 वर्षीय अभिनेता पिछले कुछ समय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2017 9:42 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इनदिनों अपनी हॉलीवुड प्रोजेक्‍ट्स को लेकर बिजी है. वे कम समय के लिए ही मुंबई आती हैं. फिलहाल वे मुंबई में हैं और जल्‍द ही अमेरिका रवाना होनेवाली हैं. लेकिन इससे पहले वे सोमवार शाम को दिग्‍गज अभिनेता दिलीप कुमार से मिलने उनके घर पहुंचीं. 94 वर्षीय अभिनेता पिछले कुछ समय से स्‍वास्‍थय संबंधी समस्‍याओं से घिरे हैं. पिछले दिनों तबीयत खराब होने के वजह से उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि अब वे घर पर आराम कर रहे हैं. दिलीप कुमार के ट्विटर से ‘ट्रेजेडी किंग’ और प्रियंका की मुलाकात की तसवीरें शेयर की गई हैं.

शेयर की गई तसवीरों में दिलीप कुमार के साथ उनकी पत्‍नी सायरा बानो भी नजर आ रही हैं. इन तसवीरों के साथ-साथ इस बात की भी जानकारी दी गई है कि दिलीप साहब सेहत में सुधार है और वे पहले से बेहतर हैं. एक तसवीर में प्रियंका, दिलीप कुमार के माथे पर चूमती नजर आ रही हैं. पोस्‍ट के जवाब में प्रियंका चोपड़ा ने लिखा कि दिलीप कुमार और सायरा बानो से मिलना बहुत अच्‍छा रहा.

https://twitter.com/TheDilipKumar/status/904737233827127296

कुछ दिनों पहले अभिनेता शाहरुख खान भी दिलीप कुमार से मिलने पहुंचे थे. एक तसवीर में शाहरुख, दिलीप साहब के माथे पर चूमते नजर आये थे. दिलीप कुमार और सायरा बानो की कोई औलाद नहीं है लेकिन वे शाहरुख को अपने बेटे की तरह मानते हैं. तसवीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘साहब का मुंह-बोला बेटा शाहरुख खान आज उनसे मिला. इस शाम की कुछ तस्वीरें साझा कर रही हूं. शाहरुख आज शाम मिलने आये. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद साहब की तबीयत में सुधार है.’

https://twitter.com/TheDilipKumar/status/897500125890617344
https://twitter.com/TheDilipKumar/status/897501744665473025