#MumbaiRains: बारिश में बुरे फंसे अनुपम खेर और माधवन, शेयर किया वीडियो

मुंबई में हो रही लगातार बारिश से मुंबईवासियों का हाल बेहाल है. सबकुछ अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया है और लोगों का घर से निकलना दुबर हो गया है. इस बारिश ने न केवल आम लोगों को परेशान कर रखा है, बल्कि फिल्‍मी सितारों के लिए भी मुश्‍किलें खड़ी कर दी है. कई बॉलीवुड सितारों ने ट्वीट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2017 1:28 PM

मुंबई में हो रही लगातार बारिश से मुंबईवासियों का हाल बेहाल है. सबकुछ अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया है और लोगों का घर से निकलना दुबर हो गया है. इस बारिश ने न केवल आम लोगों को परेशान कर रखा है, बल्कि फिल्‍मी सितारों के लिए भी मुश्‍किलें खड़ी कर दी है. कई बॉलीवुड सितारों ने ट्वीट कर बारिश को लेकर अपनी-अपनी बात रखी थी. लेकिन अनुपम खेर और आर माधवन तो इस बारिश में बुरी तरह फंस गये. उन्‍होंने खुद वीडियो शेयर कर जानकारी दी है. वीडियो में दोनों स्‍टार्स की गाड़ी बारिश में फंसी हुई नजर आ रही है.

मंगलवार सुबह से हो रही लगातार बारिश से पूरा शहर पानी-पानी हो गया और मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन भी पानी में जहाज की तरह तैरती नजर आ रही है. दूसरे कई बॉलीवुड स्‍टार्स ने भी मुंबईवासियों को घमासान बारिश से सतर्क रहने की सलाह दी है. अनुपम खेर ने लिखा,’ ‘मेरी कार जब भारी बारिश में फंस गई. बाहर निकलकर बांद्रा में रहनेवाले अपने एक दोस्त को फोन किया. फिलहाल उनके ही घर पर हूं.’

आर माधवन ने भी एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा,’ ‘मेरी नादान कार फंस गई है. मुझे यहां से निकलना पड़ा और जांघ तक भरे पानी में चलकर घर जाना पड़ा. एक्साइटमेंट भी फ्रस्ट्रेशन भी.’

अभिनेत्री गुल पनाग ने लिखा था जिसने भी इस हैशटैग को ट्रेंड किया है उसे बता दिया जाये कि कोई भी शायद मुंबई की बारिश को सेलीब्रेट नहीं कर रहा है. उन्‍होंने आगे लिखा अगर कोई अपने घर की ओर लौट रहा है तो एक दिन का खाने और पीने का बंदोबस्‍त करता चले. साथ ही गुल पनाग ने एक तसवीर शेयर कर मुंबई में भारी बारिश होने की जानकारी दी है.