अमिताभ बच्‍चन को भा गये ”प्रीतम विद्रोही”, हाथ से लिखा पत्र भेजा

मुंबई: अभिनेता राजकुमार राव ने अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली है. हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्‍म ‘बरेली की बर्फी’ को खासा पसंद किया जा रहा है. खासकर राजकुमार राव की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. दर्शक उनकी खूब तारीफ कर कर रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2017 9:17 AM

मुंबई: अभिनेता राजकुमार राव ने अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली है. हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्‍म ‘बरेली की बर्फी’ को खासा पसंद किया जा रहा है. खासकर राजकुमार राव की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. दर्शक उनकी खूब तारीफ कर कर रहे हैं. उनकी इसी अदाकारी के फैन हो गये हैं महानायक अमिताभ बच्चन. जी हां उन्‍होंने, राजकुमार राव को हाथ से लिखा एक पत्र भेजा है जिसमें उनकी नई फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ में उनके अभिनय की सराहना की गई है.

राजकुमार ने पत्र और एक गुलदस्ता की तस्वीर साझा करने के लिए ट्वीटर का सहारा लिया. बिग बी ने फिल्म देखने के बाद कल उन्हें यह भेजा था. राव ने तस्वीर का शीर्षक डालते हुए लिखा, ‘…धन्यवाद मेरे सबसे प्रिय सीनियर बच्चन सर. बहुत आभार और चरण स्पर्श.’

पत्र में लिखा हुआ है, ‘मैंने आपकी फिल्म ‘बरेली की बर्फी ‘ देखी …यह शानदार है. मैं लंबे समय से आपके काम का प्रशंसक रहा हूं लेकिन इस फिल्म में आपका काम सचमुच में बहुत सुंदर है. सदा मेरी शुभकामनाएं हैं.’ बच्चन ने फिल्म की टीम की भी सराहना की.
बता दें कि इस फिल्‍म में राजकुमार राव के अलावा आयुष्‍मान खुराना और कृति सैनन भी मुख्‍य भूमिका में हैं.