अभिनेता अमोल पाराशर ने रोपोसो से की साझेदारी

डिजिटल प्लेटफॉर्म रोपोसो द्वारा लांच टीवी बाय द पीपल पर अपने वीडियो शेयर करने के लिए अभिनेता अमोल पाराशर ने साझेदारी की है. कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि अमोल पाराशर इसके तहत अपने बनाये वीडियो ऑनलाइन साझा करने, समान सोच वाले दर्शकों से जुड़कर युवाओं को इस प्लेटफार्म पर आने तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2017 1:06 PM
डिजिटल प्लेटफॉर्म रोपोसो द्वारा लांच टीवी बाय द पीपल पर अपने वीडियो शेयर करने के लिए अभिनेता अमोल पाराशर ने साझेदारी की है. कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि अमोल पाराशर इसके तहत अपने बनाये वीडियो ऑनलाइन साझा करने, समान सोच वाले दर्शकों से जुड़कर युवाओं को इस प्लेटफार्म पर आने तथा अपने वीडियो शेयर करने के लिए प्रोत्साहित करेंगें.
राेसोपो के 40 लाख से अधिक यूजर हैं और अब वे कंपनी द्वारा लांच टीवी बाइ द पीपल के जरिये अपने वीडियो और कहांनिया शेयर कर सकते हैं.अभी हर महीने 4.50 लाख पोस्ट किये जा रहे हैं. टीवी बाइ द पीपल एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां लोग होम मेड वीडियो तथा फोटो के साथ स्वयं को प्रस्तुत कर सकते हैं.