दिलीप कुमार से मिलने पहुंचे शाहरुख खान, सायरा बानो ने लिखा दिल छू लेने वाला कैप्‍शन…

बॉलीवुड के दिग्‍गज अभिनेता दिलीप कुमार पिछले कुछ समय से किडनी संबंधी समस्‍या से जूझ रहे हैं. पिछले दिनों उन्‍हें मुंबई के लीलावती अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. अस्‍पताल से छुट्टी मिलने के बाद फिलहाल वे घर पर आराम कर रहे है. मंगलवार को उनकी खैरियत लेने अभिनेता शाहरुख खान उनके घर पर पहुंचे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2017 9:18 AM

बॉलीवुड के दिग्‍गज अभिनेता दिलीप कुमार पिछले कुछ समय से किडनी संबंधी समस्‍या से जूझ रहे हैं. पिछले दिनों उन्‍हें मुंबई के लीलावती अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. अस्‍पताल से छुट्टी मिलने के बाद फिलहाल वे घर पर आराम कर रहे है. मंगलवार को उनकी खैरियत लेने अभिनेता शाहरुख खान उनके घर पर पहुंचे. दोनों की कुछ तसवीरें सामने आई है जो आपके दिल को छू लेगी. दिलीप कुमार और सायरा बानो की कोई औलाद नहीं है लेकिन वे शाहरुख को अपने बेटे की तरह मानते हैं. दिलीप कुमार और शाहरुख की मुलाकात की तसवीर सायरा बानो ने दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट से शेयर की है. अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज होने के बाद सायरा बानो ने अपने बयान में कहा था कि दिलीप कुमार की हालत में अब सुधार है.

https://twitter.com/TheDilipKumar/status/897501744665473025

तसवीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘साहब का मुंह-बोला बेटा शाहरुख खान आज उनसे मिला. इस शाम की कुछ तस्वीरें साझा कर रही हूं. शाहरुख आज शाम मिलने आये. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद साहब की तबीयत में सुधार है.’ तसवीरों में दिलीप कुमार और शाहरुख की बॉन्डिंग साफ देखी जा सकती है. एक तसवीर में शाहरुख, दिलीप कुमार का माथा चूम रहे हैं. एक और तसवीर में सायरा बानो भी दोनों के साथ नजर आ रही है.

https://twitter.com/TheDilipKumar/status/897500125890617344

बता दें कि जब साल 2015 में दिलीप कुमार को पद्म विभूषण से सम्‍मानित किया गया था तो शाहरुख ने कहा था दिलीप साहब इस अवॉर्ड के हकदार हैं. वो फिल्म इंडस्ट्री के पूर्वज हैं. एक एक्टर होने के साथ-साथ वे एक अच्छे इंसान भी हैं. मैं उन्हें व्‍यक्तिगत तौर पर जानता हूं इसलिए ऐसा कह रहा हूं.