”संजय दत्त बायोपिक” को लेकर बोले संजू बाबा- उम्मीद है मेरे प्रेम संबंध ना दिखाए गए हों…

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की आगामी फिल्‍म ‘भूमि’ को ट्रेलर गुरुवार को रिलीज कर दिया गया. फिल्‍म में वे एक पिता के किरदार में नजर आ रहे हैं और उनकी बेटी का किरदार अदिति राव हैदरी निभा रही हैं. इसके अलावा जल्‍द ही उनकी बायोपिक फिल्‍म आनेवाली है जिसमें रणबीर कपूर उनकी भूमिका निभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2017 8:57 AM

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की आगामी फिल्‍म ‘भूमि’ को ट्रेलर गुरुवार को रिलीज कर दिया गया. फिल्‍म में वे एक पिता के किरदार में नजर आ रहे हैं और उनकी बेटी का किरदार अदिति राव हैदरी निभा रही हैं. इसके अलावा जल्‍द ही उनकी बायोपिक फिल्‍म आनेवाली है जिसमें रणबीर कपूर उनकी भूमिका निभा रहे हैं. हाल ही में इस फिल्‍म के बारे में बात करते हुए उन्‍होंने कहा कि उनके जीवन पर फिल्म बना रहे निर्देशक राजकुमार हिरानी को उन्होंने अपनी जिंदगी के बारे में खुलकर बताया है लेकिन वह उम्मीद करते हैं कि फिल्म में उनके प्रेम संबंधों को ना दिखाया गया हो.

‘मुन्ना भाई एमबीबीएस ‘, ‘लगे रहो मुन्नाभाई ‘ और ‘पीके ‘ जैसी फिल्मों में दत्त के साथ काम कर चुके हिरानी अभिनेता के जीवन पर फिल्म बना रहे हैं जिसमें रणबीर कपूर उनकी भूमिका में हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या फिल्म में उनके प्रेम संबंध दिखाए जाएंगे, दत्त ने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसा कुछ नहीं दिखाया जाएगा, बाकी सब राजू पर निर्भर करता है.’ उमंग कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म 22 सितंबर को रिलीज होगी. इसमें दत्त के साथ अदिति राव हैदरी और शरद केलकर मुख्य भूमिकाओं में हैं.

बता दें कि जेल से सजा पूरी कर बाहर आने के बाद यह संजय दत्‍त की पहली फिल्‍म है. संजय दत्‍त की कमबैक फिल्‍म के ट्रेलर को बेहद पसंद किया जा रहा है. ट्रेलर में संजय दत्‍त के एक्‍शन के साथ-साथ इमोशनल लुक भी नजर आ रहा है. संजय दत्‍त खुद भी इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. ट्रेलर लॉन्‍च के मौके पर उनकी पत्‍नी मान्‍यता दत्‍त और रणबीर कपूर भी उपस्थित थे. संजय दत्‍त की बायोपिक‍ फिल्‍म अगले साल रिलीज होगी.