दिलीप कुमार की हालत में सुधार, तीन दिन रखा जाएगा आईसीयू में

मुंबई : किडनी संबंधी बीमारियों के कारण यहां एक अस्पताल में भर्ती गुजरे जमाने के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार के स्वास्थ्य में अब सुधार हो रहा है और उनके स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए उन्हें आगामी तीन दिन के लिए आईसीयू में रखा जाएगा. अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. 94 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 6, 2017 7:33 AM

मुंबई : किडनी संबंधी बीमारियों के कारण यहां एक अस्पताल में भर्ती गुजरे जमाने के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार के स्वास्थ्य में अब सुधार हो रहा है और उनके स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए उन्हें आगामी तीन दिन के लिए आईसीयू में रखा जाएगा.

अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. 94 वर्षीय दिलीप को शरीर में पानी की कमी और मूत्रनली में संक्रमण के कारण बुधवार सुबह उपनगर बांद्रा के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

क्‍या आपने देखा दिलीप कुमार और सायरा बानो का ये इमोशनल वीडियो, देखें…

लीलावती अस्पताल के उपाध्यक्ष अजय कुमार पांडे ने कहा, ‘ ‘शनिवार को उन्हें बुखार नहीं आया और ना ही सांस लेने में परेशानी हुई. वह होश में हैं और कल की तुलना में उनका क्रिएटिनिन स्तर कम हो गया है. ‘ ‘ उन्होंने कहा, ‘ ‘उनकी आयु को देखते हुए उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है और उपचार का उनके शरीर पर कितना असर होता है, इस आधार पर वह दो-तीन दिन आईसीयू में रहेंगे. ‘ ‘

Next Article

Exit mobile version