जानें, जग्‍गा जासूस के फ्लॉप होने को लेकर क्‍या बोले अनुराग बसु ?

मुंबई: बॉलीवुड एक्‍टर रणबीर कपूर को अपनी हालिया रिलीज फिल्‍म ‘जग्गा जासूस’ से काफी उम्‍मीदें थीं लेकिन बॉक्‍स ऑफिस पर फिल्‍म औधें मुंह गिरी. पिछले काफी समय से फिल्‍म की रिलीज डेट को खिसकाया जा रहा था और फाइनली फिल्‍म 14 जुलाई को रिलीज हुई. फिल्‍म में लंबे समय बाद रणबीर और कैटरीना कैफ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2017 2:43 PM

मुंबई: बॉलीवुड एक्‍टर रणबीर कपूर को अपनी हालिया रिलीज फिल्‍म ‘जग्गा जासूस’ से काफी उम्‍मीदें थीं लेकिन बॉक्‍स ऑफिस पर फिल्‍म औधें मुंह गिरी. पिछले काफी समय से फिल्‍म की रिलीज डेट को खिसकाया जा रहा था और फाइनली फिल्‍म 14 जुलाई को रिलीज हुई. फिल्‍म में लंबे समय बाद रणबीर और कैटरीना कैफ की जोड़ी को एकसाथ देखने के लिए दर्शक खासा उत्‍साहित थे लेकिन फिल्‍म ने फैंस को निराश किया. फिल्‍म की पहले दिन की कमाई कुछ खास नहीं रही. हालांकि वीकेंड पर फिल्‍म की कमाई में उछाल आया लेकिन फिर कमाई पिछड़ती चली गई. अब फिल्‍म के फ्लॉप होने को लेकर फिल्‍म के डायरेक्‍टर अनुराग बसु ने बयान दिया है.

पाकिस्‍तानी एक्‍ट्रेस माहिरा खान को डेट कर रहे हैं रणबीर कपूर…!

निर्देशक अनुराग बसु ने आखिरकार अपनी फिल्म ‘जग्गा जासूस’ के बॉक्स ऑफिस पर पिटने को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि दर्शकों के फिल्म को खारिज करने से उन्हें अगली फिल्म के लिए प्रेरणा मिलेगी. बसु ने ट्विटर पर की गयी अपनी टिप्पणियों में किसी का नाम नहीं लिया लेकिन यह जवाब अभिनेता रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर के उन्हें गैरजिम्मेदार बताने के बाद आया है. दरअसल हाल ही में ऋषि कपूर ने कहा था कि वह (अनुराग) इतने गैर जिम्मेदार डायरेक्टर हैं कि उन्होंने फिल्म भी पूरी नहीं की. यह फिल्म पिछले दो साल में तीन बार रिलीज होने वाली थी, लेकिन हो नहीं पाई.’

क्‍या शाहरुख खान को मना पायेंगे कपिल शर्मा ?

निर्देशक ने आज ट्वीट किया, ‘ माफी चाहता हूं, मैं आपसे दूर था. जग्गाजासूस को प्यार देने और उसकी सराहना करने के लिए आपका बहुत आभारी हूं. यह मेरे लिए इस समय प्राणवायु की तरह है. आपको खूब सारा प्यार.’ उन्होंने कहा, ‘और जिन्हें यह पसंद नहीं आयी, उन्हें भी प्यार देना चाहता हूं क्योंकि आपके इसे खारिज करने से मैं अपनी अगली फिल्म के लिए प्रेरित हो रहा हूं और वादा करता हूं कि मैं कोशिश करुंगा कि आपको निराश ना करुं.’ ‘जग्गा जासूस’ 14 जुलाई को रिलीज हुई थी.