VIDEO: अनुपम खेर की फिल्‍म ”रांची डायरीज” का टीजर रिलीज, सलमान खान ने दी बधाई

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर की अगली फिल्‍म ‘रांची डायरीज’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है. खुद सलमान खान ने इस फिल्‍म का टीजर शेयर करते हुए अनुपम खेर को बधाई दी है और इस टीजर की तारीफ भी की है. यह फिल्‍म एक एक्‍ट्रेस और उसके गॉडफादर की कहानी है जो इंडस्‍ट्री में नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2017 1:36 PM

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर की अगली फिल्‍म ‘रांची डायरीज’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है. खुद सलमान खान ने इस फिल्‍म का टीजर शेयर करते हुए अनुपम खेर को बधाई दी है और इस टीजर की तारीफ भी की है. यह फिल्‍म एक एक्‍ट्रेस और उसके गॉडफादर की कहानी है जो इंडस्‍ट्री में नाम और शोहरत कमाने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार है. फिल्‍म में सौंदर्या शर्मा, हिमांश कोहली और ताहा शाह भी मुख्य भूमिका में हैं.

फिल्‍म में जिम्‍मी शेरगिल भी हैं जो एक पुलिस इंस्‍पेक्‍टर के किरदार में नजर आ रहे हैं. टीजर में रांची के पतरातू घाटी की भी हल्‍की झलक नजर आ रही है. फिल्म को सत्विक मोहंती ने डायरेक्ट किया है. टीजर देखने से इस बात का पता चल रहा है कि बैंक लूटने की तैयारी की जा रही है. 32 सेकंड के इस टीजर में कई चीजों को दिखाने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल सलमान इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘टॉयलेट एक प्रेमकथा’ को लेकर बिजी है. इस फिल्‍म में अनुपम, अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर के साथ नजर आयेंगे.