#BabumoshaiTrailer : स्टाइलबाज, नाटकबाज नवाजुद्दीन बने #BabumoshaiBandookbaaz, देखें VIDEO

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अानेवाली फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ का ट्रेलर मंगलवार, 11 जुलाई को रिलीज कर दिया गया है.... नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने खुद इसे अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- स्टाइलबाज, नाटकबाज और बहुत कुछ. देखें बाबू को अब तक के कूल अंदाज में. इस ट्रेलर में नवाजुद्दीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2017 5:19 PM

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अानेवाली फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ का ट्रेलर मंगलवार, 11 जुलाई को रिलीज कर दिया गया है.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने खुद इसे अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- स्टाइलबाज, नाटकबाज और बहुत कुछ. देखें बाबू को अब तक के कूल अंदाज में.

इस ट्रेलर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का हुलिया अजीब ढंग का नजर आ रहा है. आंखों पर गॉगल, खुला शर्ट, लुंगी पहने, एक हाथ में पिस्तौल और दूसरे हाथ में शौच का डिब्बा लिये वे सड़क पर निकल पड़े हैं.

कहीं वह लड़कियों को ताड़ते हुए दिख रहे हैं, तो कहीं बिगड़ैल बेपरवाह इंसान का है जो कि शराब पीने, लड़ाई-झगड़ा करने और वेश्यालयों में जाने जैसी बुरी आदतों का शिकार दिखता है. इसके अलावा, यह कहानी एक गैंगस्टर की भी है, जिसका चेला उसे मारकर अपने बाबू की जगह लेना चाहता है.

ट्रेलर में फिल्म का कहानी थोड़ी दिखती है, लेकिन काफी सस्पेंस भी है. फिल्म में नवाज एक बार फिर ‘गैंग्स अॉफ वासेपुर’ वाला देसी रोमांस करते दिख रहे हैं. गौरतलब है कि कृष्ण नंदी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होगी.

यहां देखें ट्रेलर-