OMG! ”जुड़वा 2” के सेट पर वरुण-जैकलीन का LIP LOCK…? VIDEO VIRAL

आपको तो यह पता ही होगा कि साल 1997 में आयी बॉलीवुड की सुपरहिट रोमांटिक कॉमेडी फिल्म जुड़वा की रीमेक बन रही है. इस बार भी फिल्म के निर्देशक डेविड धवन ही होंगे.... लेकिन अभिनेता के तौर पर उन्होंने अपने बेटे वरुण धवन को लिया है. यानी वरुण सलमान खानवाला रोल करेंगे और करिश्मा कपूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2017 8:22 PM

आपको तो यह पता ही होगा कि साल 1997 में आयी बॉलीवुड की सुपरहिट रोमांटिक कॉमेडी फिल्म जुड़वा की रीमेक बन रही है. इस बार भी फिल्म के निर्देशक डेविड धवन ही होंगे.

लेकिन अभिनेता के तौर पर उन्होंने अपने बेटे वरुण धवन को लिया है. यानी वरुण सलमान खानवाला रोल करेंगे और करिश्मा कपूर और रंभा के किरदार में जैकलीन फर्नांडीज और तापसी पन्नू को साइन किया गया है.

फिल्म के कुछ हिस्से लंदन में शूट किये जा रहे हैं. जहां से एक लीक्ड वीडियो के साथ यह खबर आयी है फिल्म में पहली बार एक-दूसरे के साथ नजर आनेवाले वरुण धवन और जैकलीन फर्नांडीज को लंदन की सड़कों पर लिप-लॉक करते देखा गया.

देखते-देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. जहां धड़ल्ले से इसे देखा और दिखाया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि यह फिल्म की शूटिंग का एक सीन है, जिसमें वरुण और जैकलीन के बीच पहले बातचीत होती दिखायी दे रही है और कुछ दूर जाकर दोनों एक दूसरे को किस करने लगते हैं. ऐसी खबरें हैं कि कुछ समय पहले इस जोड़े ने लंदन की सड़कों पर लिपलॉक सीन शूट किया.

https://twitter.com/SRKsWarrior1__/status/882261881926430722

सितंबर में रिलीज होने वाली इस फिल्म में वरुण भी सलमान की तरह डबल धमाल मचाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. ऐसी चर्चा है कि इस फिल्म में सलमान और करिश्मा का कैमियो भी देखने काे मिलेगा.

वहीं, ओरिजिनलफिल्म के फेमस गाने – ‘ऊंची है बिल्डिंग,लिफ्ट तेरी बंद है…..’ और ‘टन टना टन, टन टन टारा’को भी रिक्रिएट किये जाने की भी चर्चा है.