”ट्यूबलाइट” के वितरक भारी घाटे में, सलमान चुकायेंगे 55 करोड़ रुपये…

बॉलीवुड सुपरस्‍टार सलमान खान की फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर न चले, ऐसा काफी लंबे समय से नहीं हुआ था. लेकिन उनकी हालिया रिलीज फिल्‍म ‘ट्यूबलाइट’ की कमाई ने सबको चौंका दिया है. इसके खराब प्रदर्शन से जितनी लोगों को निराशा हुई है उससे ज्‍यादा नुकसान डिस्ट्रिब्यूटर्स को हुआ है. लेकिन सलमान ने इन डिस्ट्रिब्यूटर्स के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2017 12:33 PM

बॉलीवुड सुपरस्‍टार सलमान खान की फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर न चले, ऐसा काफी लंबे समय से नहीं हुआ था. लेकिन उनकी हालिया रिलीज फिल्‍म ‘ट्यूबलाइट’ की कमाई ने सबको चौंका दिया है. इसके खराब प्रदर्शन से जितनी लोगों को निराशा हुई है उससे ज्‍यादा नुकसान डिस्ट्रिब्यूटर्स को हुआ है. लेकिन सलमान ने इन डिस्ट्रिब्यूटर्स के नुकसान की भरपाई करने का फैसला कर लिया है. खबरें है कि सलमान और उनके पिता सलीम खान ने डिस्ट्रिब्यूटर्स को लगभग 55 करोड़ रुपये चुकाने का फैसला किया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक डिस्ट्रिब्यूटर्स, सलीम और सलमान से मिलकर नुकसान पर चर्चा करेंगे और सलमान डिस्ट्रिब्यूटर्स को 55 करोड़ रुपये चुका सकते हैं.

‘ट्यूबलाइट’ को लेकर सबको बहुत सी उम्‍मीदें थी लेकिन फिल्‍म ने न सिर्फ समीक्षकों को निराश किया बल्कि आम लोगों को भी यह फिल्‍म लुभाने में नाकामयाब साबित हुई. सलमान खुद भी इस फिल्‍म की विफलता से परेशान हैं लेकिन उन्‍होंने आगे आकर डिस्ट्रिब्यूटर्स का ज्‍यादा नुकसान न उठाना पड़े इसलिए नुकसान की भरपाई करने का फैसला किया. सलमान ने ऐसा कदम उठाकर यकीनन इंडस्‍ट्री में मिसाल कायम की है. उनकी फिल्‍म भले की बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर पाई हो लेकिन लोगों के दिलों में जगह बनाने में वे वाकई कामयाब होंगे. कहा जा रहा है कि ‘ट्यूबलाइट’ से बितरकों को 60 से 75 करोड़ का घाटा है और सलमान की पैसों की वापसी के फैसले से कुछ बोझ कम होगा.

‘जग्‍गा जासूस’ पर भड़के गोविंदा, कर डाले इतने सारे ट्विट्स…

सलमान की ईद के मौके पर पिछले दो सालों में रिलीज हुई पिछली फिल्‍मों पर नजर डालें तो इस फिल्‍म की कमाई अच्‍छी नहीं है. साल 2015 में रिलीज हुई उनकी फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ ने 7 दिनों में 184.62 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं साल 2016 में उनकी फिल्‍म ‘सुल्‍तान’ रिलीज हुई थी जिसने 9 दिनों में 229.16 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं ‘ट्यूबलाइट’ ने 7 दिनों में 106.86 करोड़ रुपये की कमाई की है.