जल्‍द दिखेगी वरुण और अनुष्‍का की जोड़ी, दिलचस्‍प है फिल्‍म का नाम…

मुंबई: बॉलीवुड एक्‍टर वरुण धवन और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इनदिनों अपनी-अपनी फिल्‍मों को लेकर बिजी हैं. वरुण जहां ‘जुड़वा 2’ को लेकर बिजी हैं, वहीं अनुष्‍का अपनी फिल्‍म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के प्रमोशन में जुटी हैं. वहीं दोनों के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है कि दोनों स्‍टार्स पहली बार यश राज फिल्म्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2017 1:26 PM

मुंबई: बॉलीवुड एक्‍टर वरुण धवन और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इनदिनों अपनी-अपनी फिल्‍मों को लेकर बिजी हैं. वरुण जहां ‘जुड़वा 2’ को लेकर बिजी हैं, वहीं अनुष्‍का अपनी फिल्‍म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के प्रमोशन में जुटी हैं. वहीं दोनों के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है कि दोनों स्‍टार्स पहली बार यश राज फिल्म्स की नई फिल्म ‘सुई धागा-मेड इन इंडिया’ में साथ काम करेंगे. ‘दम लगा के हईशा ‘ का निर्देशन करने वाले शरत कटारिया इस फिल्म का निर्देशन करेंगे. वहीं, मनीष शर्मा इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे.

वरुण धवन ने बताया, गांधीजी से लेकर मोदीजी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) तक हमारे देश के नेता मेड इन इंडिया के मंत्र का समर्थन करते हैं. ‘सुई धागा’ के साथ हम करोडो लोगों तक यह संदेश पहुंचाएंगे. उन्होंने कहा, मुझे इस फिल्म की पटकथा पसंद आई और मैं वाईआरएफ के साथ काम करने को लेकर काफी खुश हूं. अनुष्का और मैं पहली बार इस फिल्म में साथ काम करेंगे इसलिए इस फिल्म में कुछ मजेदार होने वाला है. अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं क्योंकि इसमें मानवीय पहलू है.

बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी से शु्रू होगी और यह गांधी जयंती पर साल 2018 में रिलीज होगी. फिलहाल वरुण फिल्‍म ‘जुड़वा 2’ के लेकर बिजी है. फिल्‍म में डबल रोल में नजर आनेवाले हैं. फिल्‍म का उनका लुक जारी हो चुका है. फिल्‍म में जैकलीन फर्नांडीज और तापसी पन्‍नू मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे. वहीं अनुष्‍का, शाहरुख खान संग फिल्‍म ‘जब हैरी मेट सेजल’ में नजर आनेवाली है. फिल्‍म के कई शानदार मिनी ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं.