…और सोनम से नाराज हो गये महानायक अमिताभ बच्‍चन, जानें वजह ?

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने हाल ही में अपना 32वां जन्‍मदिन सेलीब्रेट किया. बॉलीवुड सेलीब्रिटीज ने भी ‘नीरजा’ गर्ल को सोशल मीडिया पर विश किया और सोनम ने उनके बधाई संदेशों का खूबसूरती से रिप्‍लाई भी किया. हालांकि इस बीच कुछ ऐसा हुआ कि सोनम को महानायक अमिताभ बच्‍चन की नाराजगी का शिकार होना पड़ा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2017 11:21 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने हाल ही में अपना 32वां जन्‍मदिन सेलीब्रेट किया. बॉलीवुड सेलीब्रिटीज ने भी ‘नीरजा’ गर्ल को सोशल मीडिया पर विश किया और सोनम ने उनके बधाई संदेशों का खूबसूरती से रिप्‍लाई भी किया. हालांकि इस बीच कुछ ऐसा हुआ कि सोनम को महानायक अमिताभ बच्‍चन की नाराजगी का शिकार होना पड़ा. दरअसल सोनम ने सभी के बर्थडे विशेज का रिप्‍लाई किया लेकिन गलती से वे बिग बी को रिप्‍लाई करना भूल गईं. अमिताभ बच्‍चन ने भी सोनम को बर्थडे पर बधाई संदेश भेजा था.

कंगना रनौत संग काम कर चुकीं अभिनेत्री की मौत, माथे पर चोट के निशान, हत्या का संदेह

इसके बाद बिग बी ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा,’ और मेरे बारे में क्‍या? मैं अमिताभ बच्‍चन हूं माई डियर. मैंने तुम्‍हारे जन्‍मदिन पर बधाई का एक एसएमएस किया था और तुमने उसका जवाब तक नहीं दिया.’ इस मैसेज के साथ अमिताभ बचचन ने एक गुस्‍से वाला इमोजी भी बनाया. इसके जवाब में सोनम कपूरी ने बिग बी से माफी मांगते हुए ट्वीट किया,’ हे भगवान सर! मुझे नहीं मिला. मैं हमेशा रिप्‍लाई करती. धन्‍यवाद सर. मुझे जूनियर बच्‍चन का मैसेज मिला. मैं आपसे माफी मांगती हूं.’

गौरतलब है कि सोनम ने इस बार अपना बर्थडे खास अंदाज में खास दोस्‍तों के साथ मनाया. सोनम ने अपना दिल्‍ली में अपने दिल्ली बेस्ड कथित बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा, अपनी बहनों और दोस्‍तों के साथ मनाया. सोनम ने कुछ तस्‍वीरें भी शेयर की थी जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. पिछले काफी समय से सोनम और आनंद आहूजा के लिंकअप की खबरें आ रही है. हाल ही में जब सोनम कपूर को फिल्म ‘नीरजा’ के लिए राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार मिला था और इस खास मौके पर सोनम के पिता अनिल कपूर के अलावा आनंद आहूजा भी विज्ञान भवन में खासतौर पर मौजूद थे.