Bigg Boss OTT: टास्क के बाद फूट फूट कर रोईं Shamita Shetty, फैंस ने कहा ‘स्टे स्ट्रॉन्ग’

शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी इन दिनों बिग बॉस में नजर आ रही हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें टास्क का बाद शमिता फूट फूट कर रोती दिखाई दे रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2021 9:55 PM

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी बिग बॉस ओटीटी पर एक टास्क के बाद टूट गईं, जिसमें प्रतियोगियों को स्टैच्यू पोज में रहने के लिए कहा गया था. प्रतियोगियों ने उसे हारने की पूरी कोशिश की – मूस जट्टाना ने उसके सिर पर एक बाल्टी पानी खाली कर दिया, जबकि प्रतीक सहजपाल ने उसके माथे पर एक अंडा तोड़ डाला था.

वूट द्वारा ऑनलाइन शेयर किए गए प्रोमो में शमिता को रोते हुए देखा जा सकता है। उसके ‘कनेक्शन’ राकेश बापट ने उसे पीने के लिए एक कप गर्म पानी दिया और उसे सांत्वना देने की कोशिश की. कई फैंस कमेंट सेक्शन में शमिता के साथ खड़े थे. “कृपया मत रोओ. फुल सपोर्ट फॉर – शमिता, ”एक ने लिखा. “स्टे स्ट्रॉन्ग shamuuuu,” दूसरे ने कहा. एक तीसरे ने रोते हुए इमोजी जोड़े और लिखा, “जिस तरह से उन्होंने उसे प्रताड़ित किया वह स्पष्ट है.”

इस बीमारी से जूझ रही हैं शमिता शेट्टी

हाल ही में एक एपिसोड में उन्होंने खुलासा किया कि वह कोलाइटिस नाम की बीमारी से पीड़ित हैं इसलिए वह नॉर्मल खाना नहीं खा सकती हैं. कोलाइटिस एक पेट का इंफेक्शन है जिससे बड़ी आंत में काफी जलन और दर्द होता है. ये खुलासा तब हुआ जब शमिता की भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से लड़ाई हो गई.

अक्षरा ने बनाया शमिता की उम्र का मजाक

हाल ही में घर के अंदर अक्षरा और शमिता के बीच काफी लड़ाई देखने को मिली थी. इसके बाद अक्षरा शो के अन्य कंटेस्टेंट उर्फी जावेद से शमिता की बुराई करती हुई दिखीं. इसी दौरान बातों-बातों में शमिता की उम्र का मजाक भी बना दिया.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version