Bigg Boss 19: क्लीनिंग को लेकर तान्या मित्तल संग जीशान और बसीर की तीखी बहस, घर के अंदर मचा घमासान, VIDEO
Bigg Boss 19: सलमान खान के शो बिग बॉस 19 के लेटेस्ट प्रोमो में तान्या मित्तल की जीशान कादरी और बसीर अली संग जोरदार बहस दिखाई गई. जीशान ने तान्या से स्मोकिंग रूम साफ करने को कहा, लेकिन तान्या ने मना कर दिया. बसीर ने धमकी दी कि सफाई नहीं किया तो खाना नहीं मिलेगा.
Bigg Boss 19: सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में हर दिन कंटेस्टेंट के बीच किसी ना किसी बात को लेकर बहस हो जाती है. कभी-कभी तो छोटी बात को लेकर खूब हंगामा हो जाता है. मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है. प्रोमो में तान्या मित्तल, जीशान कादरी और बसीर अली से भिड़ती दिखती है. वीडियो में दिखाया गया कि जीशान, तान्या से कहता है कि गार्डन में बना स्मोकिंग रूम भी सफाई के काम में आता है. तान्या मना कर देती है कि वह स्मोकिंग रूम साफ नहीं करेगी. तान्या कहती है कि स्मोकिंग एरिया 6 लोग यूज करते हैं और ड्राइंग रूम 15 लोग यूज करते हैं. उसकी बात सुनकर बसीर कहता है अगर वह सफाई नहीं करेगी, तो उसे खाना भी नहीं मिलेगा. ये सुनकर तान्या कहती है कि उसे खाना नहीं चाहिए और वह बसीर को चिल्लाने से मना करती है.
तान्या मित्तल कहती है कि तुम लोग सब अपनी प्लेट खुद धोते हो तो सिगरेट के बाद सफाई भी खुद कर सकते हो. जीशान कादरी फिर कहते हैं, “देखते हैं तुम कब तक ऐसा किए बिना रह सकती हो.” फिर तान्या कहती है “बकवास मत करो सर. वही सम्मान दिखाओ जो मैं आपको दे रही हूं.” वीडियो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, तान्या सही कह रही है, जो स्मोक करता है वह भी सफाई करेगा. एक यूजर ने लिखा, तान्या सही और वह लोग उसे जान बूझकर टारगेट कर रहे हैं.
