Bigg Boss 19: बॉयफ्रेंड के छोड़ने के बाद तान्या मित्तल ने बनाई खुद की पहचान, घटाया 15 किलो वजन
Bigg Boss 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल इन दिनों चर्चा का बड़ा चेहरा बनी हुई हैं. हर एक दिन वह किसी नए वजह से सुर्खियों में आ जाती है. इसी बीच बिग बॉस में आने से पहले उनके लाइफ का एक किस्सा सामने आया है, जब उन्होंने खुद बताया कि एक ब्रेकअप ने उनकी जिंदगी को कैसे बदल दिया था.
Bigg Boss 19 में इस बार कई नामी चेहरे नजर आ रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा तान्या मित्तल बटोर रही हैं. उनकी एंट्री ही अलग अंदाज में हुई, जब वो पूरे 800 साड़ियों के कलेक्शन के साथ घर में पहुंची. हर दिन वह किसी नई वजह से सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रहती है. बता दें, तान्या मित्तल सिर्फ एक ग्लैमरस चेहरा नहीं, बल्कि वो स्पिरिचुअल इंफ्लुएंसर, बिजनेसवुमन और सोशल मीडिया स्टार भी हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 25 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वो अपने मोटिवेशनल वीडियो और कंटेंट से लाखों लोगों को प्रेरित करती हैं.
ब्रेकअप ने बदल दी जिंदगी
इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स के अनुसार, शो में आने से पहले तान्या ने अपनी जिंदगी का एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि साल 2018 में उनका बॉयफ्रेंड उन्हें छोड़कर चला गया और जाते-जाते उसने ये तक कह दिया कि “तुम खूबसूरत नहीं लगती.” तान्या ने बताया कि उस वक्त उन्होंने कॉलेज बीच में ही छोड़ दिया था और सोचा था कि ये रिश्ता ही उनकी दुनिया है. लेकिन जब उनका दिल टूटा, तो उन्होंने फैसला किया कि अब खुद को साबित करना है. इसके बाद तान्या ने अपनी पूरी जिंदगी को बदल दिया और 15 किलो वजन कम किया, फिटनेस और नैचुरल थेरेपी और अपनी पर्सनैलिटी पर काम किया.
बिग बॉस से पहले तान्या की पहचान
बिग बॉस से पहले ही तान्या ने अपनी पहचान बना ली थी. साल 2018 में उन्होंने मिस एशिया टूरिज्म का खिताब जीता और इसके बाद लेबनान में हुए मिस एशिया टूरिज्म यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया. उनकी पॉपुलैरिटी तब और बढ़ी जब महाकुंभ भगदड़ की कहानी सुनाते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके अलावा वह खुद के पॉपुलर ब्रांड “Homemade With Love by Tanya” की सक्सेसफुल बिजनेसवुमन हैं, जिसमें हैंडमेड साड़ियां, बैग और कफ्स के कलेक्शन मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें: Kalki 2898 AD के दूसरे पार्ट को लेकर डायरेक्टर नाग अश्विन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मेरे पास कोई निश्चित तारीख नहीं है’
ये भी पढ़ें: Priya Marathe के निधन के बाद अंकिता लोखंडे ने किया इमोशनल पोस्ट, लिखा- ‘मेरी वेडी, तुम्हारी बहुत याद आ रही है’
