Bigg Boss 19: घर से बेघर होते ही इन 4 सदस्यों पर शहबाज बदेशा का फूटा गुस्सा, कहा- ‘मैं इनसे कभी नहीं मिलूंगा’
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 से बाहर होने के बाद शहबाज बदेशा ने कई सदस्यों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कुछ सदस्यों से कभी नहीं मिलने की बात कही और तान्या, फरहाना, अभिषेक और अशनूर को नकली और घमंडी बताया.
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का फिनाले करीब आ चुका है और इसी बीच घर के सबसे एंटरटेनिंग सदस्यों में से एक शहबाज बदेशा शो से बाहर हो गए हैं. वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले शहबाज ने अपनी फनी स्टाइल, मस्ती और मजाक से घरवालों और दर्शकों का खूब दिल जीता था. लेकिन अब बाहर आने के बाद उन्होंने कुछ कंटेस्टेंट्स के बारे में ऐसा बयान दिया है, जिस पर हर कोई चौंक गया है.
फरहाना और तान्या नकली है…
एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि वो किन कंटेस्टेंट्स से घर के बाहर कभी नहीं मिलना चाहेंगे, तो शहबाज ने बिना झिझक दो नाम ले लिए, तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट. शहबाज ने कहा, “मैं कभी इन दोनों से नहीं मिलूंगा. दोनों बहुत नकली हैं, सामने कुछ और, पीछे कुछ और. घर में मुझे हर बात में फेकनेस दिखी.” उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, क्योंकि शो में तान्या और फरहाना हमेशा खुद को स्ट्रॉन्ग और क्लियर बताते आई हैं.
अभिषेक और अशनूर ने शहबाज का उड़ाया मजाक
शहबाज ने आगे दो और नाम लेते हुए कहा कि अभिषेक बजाज और अशनूर कौर से भी भी वह नहीं मिलना चाहते. शहबाज ने साफ कहा, “मुझे लगता है कि दोनों काफी घमंडी हैं. अभिषेक तो मेरा मजाक उड़ाता था कि मैं फाइनल तक नहीं पहुंचूंगा. मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि घमंड जितना बड़ा होता है, उतना ही जोर से टूटता भी है. घर में इन दोनों का बिहेवियर काफी नेगेटिव था और वो दोनों हमेशा दूसरों को नीचा दिखाने में लगे रहते थे.”
मालती चहर नहीं करती डिजर्व…
इसके अलावा जब शहबाज से पूछा गया कि किस कंटेस्टेंट को टॉप 6 में नहीं होना चाहिए था, तो शहबाज ने बिना देरी किए मालती चहर का नाम ले लिया. उन्होंने बताया, “मुझे लगता है मालती चहर बिल्कुल डिजर्व नहीं करती, टॉप 6 में होने के लिए. उन्होंने घर के अंदर बहुत बकवास चीजें की हैं. वो सेफ सिर्फ इसलिए हैं क्योंकि उन्हें क्रिकेटर भाइयों की सपोर्ट मिली है.” शहबाज के इस बयान ने मालती के फैंस को भी नाराज कर दिया है.
