Bigg Boss 19 के किचन में मचा बवाल, रोटी बनाने के समय मालती चहर और गौरव खन्ना के बीच हुई बहस
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के घर में मालती चहर के आते ही बवाल मचने लगा है. आए दिन किसी न किसी से उनका टकराव देखा जाता है. घर में एंट्री के बाद ही उनके और तान्या मित्तल में टास्क को लेकर ड्रामा देखने को मिला. इसी बीच अब किचन में रोटी बनाने के समय गौरव खन्ना से थोड़ी बहस देखने को मिली.
Bigg Boss 19: सेकंड वाइल्ड कार्ड एंट्री में मालती चहर के आने के बाद घर का अलग ही रूप देखने को मिल रहा है. जहां नेहल और फरहाना को घर में सबसे ज्याद चालबाजी और झगड़ा करने के लिए देखा जाता था, वहीं अब मालती भी इस कैटेगरी में आ रही है. तीनों ने मिलकर एक नया ग्रुप बनाया है, जिसमें वह घर के सदस्यों को टारगेट करेंगी. इसी बीच एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें मालती किचन में रोटी बनाती है और गौरव खन्ना के एक बात पर भड़क जाती है.
मालती ने बनाई रोटी
नेहल ने मालती से किचन में कहा, ‘क्या तुम रोटी बना सकती हो?’ इसपर मालती ने जवाब दिया कि सालों पहले बनाई थी. तो नेहल ने कहा, ‘देखो ट्राई करो, अगर नहीं होगा तो मैं बना दूंगी.’ फिर मालती ने रोटी बनाते हुए कहा कि ‘सेंकेगा कोई? इतना नहीं होगा मुझसे, मैं बेल रही हूं कोई सेंकने वाला आ जाए.’ तो नेहल ने मालती को कहा कि हम ये दोनों काम अकेले ही करते है.’ कुनिका ने कहा, ‘ये इतने छोटे-छोटे नहीं, और बड़े बनेंगे.’ कुनिका के बाद गौरव ने कहा कि एक-दो बना दे, तो उसको साइज…’ इतने बोलने के बाद ही मालती भड़क गई.
गौरव खन्ना पर भड़की मालती
मालती ने गौरव को कहा, ‘आप मत बोलिए गौरव जी, हम कर लेंगे. या तो आप कर लीजिए.’ गौरव ने जवाब दिया कि ‘आपको थोड़ा प्रोब्लम ज्यादा लग रही है. मैं हूं फूड टीम में, मैं बोल सकता हूं. आपको प्रोब्लम है आप न सुने.’ हालांकि इसके बाद किचन में थोड़ा माहौल गर्म हुआ. लेकिन नीलम ने ये सारी बातें खुश होते हुए जीशान और अमाल को बताई, जिसके बाद अमाल ने हंसते हुए कहा, ‘अच्छा खिलाड़ी आया है.’
ये भी पढ़ें: Rajvir Jawanda Death: 35 साल की उम्र में पंजाबी सिंगर राजवीर जवांदा का निधन, 12 दिनों से जिंदगी के लिए लड़ रहे थे जंग
