Bigg Boss 19: अनुपमा फेम गौरव खन्ना पर फूटा घर वालों का गुस्सा, सोशल मीडिया पर लगा सिद्धार्थ शुक्ला की कॉपी करने का ठप्पा

Bigg Boss 19: टीवी एक्टर गौरव खन्ना बिग बॉस 19 में आते ही सुर्खियों में आ गए हैं. खाने पर जीशान संग हुई उनकी बहस ने घरवालों को उनके खिलाफ खड़ा कर दिया है. वही दर्शकों के बीच सोशल मीडिया में हलचल मच गई है, जिससे कई लोग उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला की कॉपी करने की बात कर रहे है.

By Shreya Sharma | August 28, 2025 2:14 PM

Bigg Boss 19 के शुरुआत होते ही घर का माहौल गर्म हो गया है. पहले ही हफ्ते में ड्रामा, झगड़े और तकरार ने शो को चर्चाओं में ला दिया है. इस बार शो में कई जाने-माने चेहरे शामिल हुए हैं, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं टीवी शो अनुपमा के “अनुज कपाड़िया” यानी गौरव खन्ना. घर में उनकी एंट्री के बाद से ही लोग उन्हें स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट मान रहे थे, लेकिन हाल ही में हुए एक झगड़े ने पूरी कहानी बदल दी. बता दें, जीशान कादरी और गौरव के बीच दाल के लिए तीखी बहस हुई, जिनमें जीशान ने गौरव पर आरोप लगाया की वह अकेले 7 लोगों के हिस्से की दाल खा गए है. 

जीशान और गौरव की तीखी बहस

इसके बाद गौरव ने कहा, ‘क्या सिर्फ एक बार खाना लेने से मैं सात लोगों का हिस्सा खत्म कर दूँगा?’ हालांकि जीशान का कहना था कि दाल अच्छी बनी थी इसीलिए वह एक बार नहीं बल्कि तीन से चार बार दाल खा गए. लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई. बहस बढ़ी तो अमाल मलिक ने भी गौरव को झूठा कह दिया. गुस्से में जीशान ने तो उन्हें “सबसे बड़ा कामचोर” तक कह दिया. घर का माहौल इतना गर्म था कि सब गौरव के खिलाफ खड़े नजर आए. इस पूरे बवाल के बीच गौरव सोफे पर बड़े आराम से फैलकर बैठे थे. 

सिद्धार्थ शुक्ला की कॉपी कर रहे गौरव

जिसके बाद बसीर ने ताना कसते हुए कहा, “आपके चेहरे से तो लगता ही नहीं कि आपको इस झगड़े की कोई परवाह है.” लेकिन गौरव ने साफ कहा, “अगर आपको लगता है मैंने गलती की है, तो जाकर मुझे नॉमिनेट कर दो.” उनके इस एटीट्यूड से घरवालों नाराज हुए, साथ ही सोशल मीडिया पर गौरव का यह अंदाज चर्चा में आ गया. कई लोगों ने उन्हें बिग बॉस के सबसे पॉपुलर विनर सिद्धार्थ शुक्ला की सस्ती कॉपी कहा है. तो वहीं कुछ ने कहा कि भाई, कॉपी कर सकते हो लेकिन सिद्धार्थ कभी नहीं बन सकते. सिर्फ एटीट्यूड दिखाकर कोई सिद्धार्थ नहीं बनता.

नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स के नाम

इसके अलावा गौरव को सपोर्ट करने वाले भी पीछे नहीं रहे. कुछ ने कहा कि घरवाले उन्हें जानबूझकर टारगेट कर रहे हैं और गुस्से वाला लुक उन पर सूट करता है. बता दें, शो के शुरुआत में ही पहला नॉमिनेशन भी हो चुका है. इस हफ्ते अभिषेक बजाज, गौरव खन्ना, ज़ीशान कादरी, नीलम गिरी, तान्या मित्तल, नतालिया जानोशेक और प्रणीत मोरे पर बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. दूसरी ओर, फरहाना भट को उनके रूखे व्यवहार की वजह से घरवालों ने बाहर कर दिया था. लेकिन फरहाना अभी खेल से बाहर नहीं हुई हैं. वह सीक्रेट रूम से 24 घंटे घरवालों पर नजर रख रही हैं.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: गौरव खन्ना-जीशान कादरी की लड़ाई के बीच ये कंटेस्टेंट बन गया पहला कैप्टन, गेमप्ले से खींचा सबका ध्यान

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में गौरव खन्ना की तीखी बहस, किसी ने ज्यादा दाल खाने का लगाया आरोप, तो इसने कहा कामचोर