Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में फराह खान की एंट्री से घर में मचा हड़कंप, कुनिका सदानंद और बसीर अली को लगा सबसे बड़ा झटका
Bigg Boss 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में फिल्ममेकर फराह खान ने घरवालों पर सख्त रवैया दिखाया. उन्होंने कुनिका सदानंद, बसीर अली और नेहल को उनकी गलतियां गिनवाई और फटकार लगाई. यहां तक कि फराह ने कुनिका को कंट्रोल फ्रीक कह डाला.
Bigg Boss 19 के आने वाले वीकेंड का वार एपिसोड में इस बार खास मेहमान के रूप में फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान नजर आने वाली हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए लद्दाख में हैं, इसलिए फराह ने इस हफ्ते का होस्टिंग जिम्मा संभालने का फैसला किया. उनके नो-नॉन्सेंस अंदाज और तेज टिप्पणियों के लिए दर्शक पहले ही उत्साहित हैं. हाल ही में जारी किए गए प्रोमो में फराह खान ने घरवालों पर कड़ी नाराजगी दिखाई.
फराह ने कुनिका को कहा कंट्रोल फ्रीक
फराह ने कुनिका सदानंद को “कंट्रोल फ्रीक” कहा, क्योंकि कुनिका ने जीशान कादरी की प्लेट से पूरी हटवा दी थी और बाकी घरवालों की खाने की आदतों की आलोचना की थी. फराह ने साफ कहा कि किसी को भी दूसरे की पेरेंटिंग या खाने की आदतों पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है. इसके अलावा, फराह ने बसीर अली को भी डांटा. बसीर ने घरवालों की क्वालिटी पर सवाल उठाए थे और कहा था कि वे उनके लेवल पर नहीं हैं. फराह ने तंज कसा और पूछा कि क्या बसीर चाहते हैं कि दीपिका पादुकोण या आलिया भट्ट जैसे सितारे घर में सिर्फ उनके लिए भेजे जाए. उन्होंने याद दिलाया कि हर प्रतियोगी ने मेहनत करके अपनी जगह बनाई है और हर किसी का सम्मान किया जाना चाहिए.
ये 4 कंटेस्टेंट्स है नॉमिनेट
प्रोमो में फराह ने नेहल को भी फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि नेहल छोटे-छोटे मुद्दों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रही हैं और उनके ऐसे व्यवहार से फेमिनिज्म पिछले 100 साल पीछे चला जाता है. फराह ने सभी को साफ कहा कि घर में कोई भी ऐसा काम नहीं कर सकता, जो दूसरों की भावनाओं का अपमान करे. वहीं, इस हफ्ते नॉमिनेशन की सूची में नतालिया, मृदुल तिवारी, आवेज दरबार और नगमा मिराजकर शामिल हैं. ये प्रतियोगी इस हफ्ते एलिमिनेशन के खतरे में हैं.
ये भी पढ़ें: Reality Shows vs Daily Soaps: बिग बॉस का मसाला या अनुपमा का इमोशन, दर्शकों के बीच कौन है असली बादशाह? पढ़ें पूरी खबर
ये भी पढ़ें: Diljit Dosanjh की चमकी किस्मत, बॉर्डर 2 के बाद हाथ लगा नया प्रोजेक्ट, कन्नड़ स्टार संग एक्टिंग नहीं करेंगे ये काम
