Farrhana Bhatt: बिग बॉस 19 की फेम फरहाना भट्ट पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल

Farrhana Bhatt: बिग बॉस 19 की रनर-अप फरहाना भट्ट एक वायरल वीडियो को लेकर विवादों में आ गई हैं. अमाल मलिक से जुड़े सवाल पर उनके रिएक्शन से फैंस नाराज हैं.

By Pushpanjali | January 17, 2026 2:41 PM

Farrhana Bhatt: बिग बॉस 19 खत्म हुए काफी वक्त हो चुका है, लेकिन शो की चर्चित कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. अपने बेबाक और बेखौफ अंदाज के लिए पहचानी जाने वाली फरहाना इस बार एक वायरल वीडियो की वजह से विवादों में आ गई हैं. सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे इस वीडियो को लेकर नेटिजन्स खासे नाराज नजर आ रहे हैं.

इवेंट में अमाल का नाम सुनते ही फरहाना का रिएक्शन

दरअसल, यह वीडियो एक इवेंट का बताया जा रहा है, जहां फरहाना स्टेज पर मौजूद थीं. इसी दौरान भीड़ में से किसी ने उनसे सवाल किया, “फरहाना, आपको क्या लगता है कि अमाल मलिक कौन हैं?” इस सवाल को सुनते ही फरहाना जोर से हंसने लगती हैं. उनका यही रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया.

अमाल मलिक के फैंस का गुस्सा

इस वीडियो के सामने आते ही अमाल मलिक के फैंस भड़क उठे. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि कुछ दिन पहले ही फरहाना ने अमाल मलिक को अपना दोस्त बताया था, ऐसे में सार्वजनिक मंच पर इस तरह हंसना और कोई जवाब न देना गलत है. कई लोगों ने आरोप लगाया कि फरहाना का रवैया दोहरा है. यूजर्स का मानना है कि अगर अमाल उनके दोस्त हैं तो उन्हें स्टेज पर उनका पक्ष लेना चाहिए था. इसी वजह से फरहाना को जमकर ट्रोल किया जा रहा है और उनकी पर्सनैलिटी पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

सलमान खान की फरहाना से नाराजगी

इन सबके बीच फरहाना भट्ट ने बिग बॉस के होस्ट सलमान खान को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया कि बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले के बाद से उनकी सलमान खान से कोई मुलाकात या बातचीत नहीं हुई है. फरहाना का कहना है कि शायद सलमान उनसे मिलना भी नहीं चाहते. उन्होंने यह भी कहा कि शो के दौरान सलमान खान कई बार उनसे नाराज नजर आए थे और संभव है कि उन्हें फरहाना की पर्सनैलिटी या उनकी कुछ बातें पसंद नहीं आई हों.

यह भी पढ़ें: Javed Akhtar Birthday Special: 81 साल के हुए जावेद अख्तर, जानिए उनकी लिखी वो यादगार फिल्में जो आज भी दिलों में हैं