Bigg Boss 19: अशनूर कौर और अभिषेक बजाज ने टीम बनाकर फरहाना भट्ट को किया टारगेट, कहा- ‘किसी की आंख में देखने की हिम्मत नहीं है’

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के इस हफ्ते का नॉमिनेशन टास्क रोमांचक रहा. अशनूर कौर और अभिषेक बाजाज ने टीम बनाकर फरहाना भट्ट को निशाना साधते हुए उनके बिहेवियर को लेकर खरी खोटी सुनाई. वही फरहाना सभी बातों को आंखें नीचे कर सुनती नजर आ रही है.

By Shreya Sharma | September 8, 2025 2:23 PM

Bigg Boss 19 में इस हफ्ते नॉमिनेशन का टास्क काफी रोमांचक और ड्रामेटिक रहा. इस बार कंटेस्टेंस को जोड़ों में बांटा गया और हर टीम को एक दूसरे पर अपनी राय और प्रतिक्रिया देनी थी. इस दौरान अशनूर कौर और अभिषेक बाजाज ने टीम बनाकर फरहाना भट्ट को निशाना बनाया. फरहान भट्ट की शो में वापसी ने घर का माहौल और ज्यादा गर्म कर दिया है. पहले हफ्ते में उन्हें प्रतियोगियों ने शो के लिए सही फिट नहीं होने की वजह से एलिमिनेट कर दिया था. लेकिन लौटने के बाद वह कई कंटेस्टेंट्स के साथ बड़े झगड़े किए, जिस कारण उन्हें वीकेंड का वार में सलमान से कड़ी फटकार झेलना पड़ा.

फरहाना पर बरसे अशनूर और अभिषेक

नॉमिनेशन टास्क के समय अशनूर कौर ने फरहान के बारे में कहा कि फरहाना में किसी की आंख में देखने की हिम्मत नहीं है और उनके व्यवहार को देखकर उनकी मां भी शर्मिंदा होंगी. वहीं, अभिषेक बजाज ने फरहाना को बताया कि बाहरी सुंदरता समय के साथ फीकी हो जाती है, लेकिन असली खूबसूरती तो अंदर से होती है. फरहान अपनी आंखें बंद कर बैठे दोनों की बातें सुनती रही. पहले दो हफ्तों में कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ था, लेकिन तीसरे हफ्ते में डबल एलिमिनेशन होने की संभावना है. 

अगले हफ्ते हो सकती है एलिमिनेशन

इंडिया फोरम्स की रिपोर्ट के अनुसार, आवेज दरबार और नगमा मिराजकर के साथ ही मृदुल तिवारी और नतालिया इस हफ्ते खतरे में हो सकते हैं. ये जोड़े टास्क में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और इस वजह से एलिमिनेशन की सूची में शामिल हो सकते हैं. इस हफ्ते शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई है. बिग बॉस 13 की स्टार और फैंस की चहेती शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा घर में पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री कर चुके हैं. उनके आने से घर में मनोरंजन और ड्रामा दोनों का लेवल बढ़ गया है. नॉमिनेशन और वाइल्ड कार्ड एंट्री ने इस हफ्ते शो को और रोचक बना दिया है.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: वाइल्ड कार्ड एंट्री पर ट्रोल होने पर शहबाज बदेशा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘अगर मेरी बहन की वजह से शो मिला है तो इसमें बुरा क्या है?’

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: वीकेंड के वार में आग बबूला हुए सलमान खान, नेहल और फरहाना को जमकर सुनाई खरी-खोटी