Bigg Boss 19: अकेले बैठे एकतरफा प्यार का इजहार करते दिखे अमाल मलिक, कहा- ‘ये इंसान मेरी धड़कनों को तेज कर देता है’

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के नए प्रोमो में अमाल मलिक ने अपनी लव स्टोरी का खुलासा किया है. शो के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट्स में से एक अमाल ने इमोशनल अंदाज में बताया कि वह किसी खास इंसान से एकतरफा प्यार करते हैं. उनकी बातों ने फैन्स का दिल जीत लिया है और यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

By Shreya Sharma | September 23, 2025 10:14 AM

Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ का हर सीजन ड्रामा, इमोशन और रोमांस से भरपूर होता है. इस बार शो में म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर अमाल मलिक सबसे ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं. अमाल अपनी सादगी और साफ दिल की बातों से न सिर्फ कंटेस्टेंट्स का, बल्कि दर्शकों का भी दिल जीत रहे हैं. हाल ही में शो का एक प्रोमो रिलीज हुआ, जिसमें अमाल मलिक अपने दिल की बातें करते हुए एकतरफा प्यार के अहसास को जाहिर करते हुए नजर आए.

“पहले क्यों नहीं आया मेरी जिंदगी में?”

प्रोमो में अमाल मलिक कहते नजर आए, “हम जिंदगी के उस दौर में पहुंच जाते हैं, जब बहुत उदासी घेर लेती है. किसी से बात करने का मन नहीं होता. तभी हमारी लाइफ में कोई ऐसा आता है, जो दिल को छू जाता है. मैं सोचता हूं कि अगर ये इंसान पहले मिलता, तो ज्यादा वक्त मिलता, ज्यादा प्यार कर पाता. ये इंसान मेरी धड़कनों को तेज कर देता है. अभी तो यह प्यार एकतरफा है, लेकिन जब मैं बिग बॉस के घर से बाहर जाऊंगा, उम्मीद है कि ये प्यार दोतरफा होगा. क्यों आज तक तू मुझसे दूर था?” उनके इस इमोशनल कन्फेशन ने फैंस को भी भावुक कर दिया है

बिग बॉस हाउस से बाहर है अमाल का प्यार

अमाल मलिक ने साफ कर दिया कि उनका यह खास इंसान बिग बॉस हाउस के अंदर मौजूद नहीं है. यानी जिस शख्स से वह मोहब्बत करते हैं, वह बाहर है. इस खुलासे के बाद फैन्स की उत्सुकता और बढ़ गई है कि आखिर वह लकी पर्सन कौन है, जिसने अमाल का दिल चुरा लिया है. हालांकि शो के अंदर अमाल की सबसे करीबी दोस्त तान्या मित्तल नजर आ रही हैं. दोनों की दोस्ती और बॉन्डिंग ऑडियंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. दोनों को अक्सर एक-दूसरे का सपोर्ट करते और खुलकर बातें शेयर करते देखा जाता है. लेकिन अमाल का असली प्यार घर के बाहर है.

सच्चे इंसान है अमाल

अमाल मलिक हमेशा से अपनी म्यूजिक और दिल को छू जाने वाले गानों के लिए पहचाने जाते हैं. लेकिन इस बार रियलिटी शो के जरिए उन्होंने अपने दिल का राज खोला है, जिससे यह साबित होता है कि वह सिर्फ एक टैलेंटेड आर्टिस्ट हैं बल्कि एक सच्चे इंसान भी हैं. शो के फैंस अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि क्या अमाल का यह एकतरफा प्यार कभी दोतरफा बन पाएगा? 

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: अमाल और तान्या मित्तल के रिश्ते पर पिता डब्बू मलिक ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘बहुत अच्छी इंसान है, मुझे वह पसंद है’

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘थप्पड़ मार दूंगी’, कुनिका सदानंद और जीशान कादरी की लड़ाई से घर में हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा