बिग बॉस 16 फिनाले से पहले शिव ठाकरे ने सिद्धार्थ शुक्ला का तोड़ा ये बड़ा रिकॉर्ड, जानें क्या है वो माइलस्टोन

Bigg Boss 16: 12 फरवरी को बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले है. उस दिन पता चल जाएगा कि ट्रॉफी किसके सिर सजेगी. टॉप कंटेस्टेंट में शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट और एमसी स्टेन हैं. अब खबर है कि फिनाले से ठीक पहले शिव ने बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला का ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है

By Ashish Lata | February 11, 2023 2:18 PM

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले 12 फरवरी को है. फैंस ये जानने के लिए उत्सुक हैं, कि किसके सिर इस सीजन का ताज सजेगा. टॉप 5 कंटेस्टेंट की बात करें तो शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट और एमसी स्टेन रेस में बने हुए है. इन्ही में से कोई एक कल अपने घर बिग बॉस 16 विनर की ट्रॉफी अपने घर लेकर जाएगा. अब खबर आ रही है कि शिव ठाकरे के नाम एक रिकॉर्ड जुड़ गया है, जी हां शिव नए राजा हैं.

शिव ठाकरे ने बनाया ये रिकॉर्ड

बिग बॉस तक की रिपोर्ट की मानें तो शिवठाकरे ने बिगबॉस 16 में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. उनका जर्नी वीडियो 23 मिनट तक दिखाया गया. अब तक बिग बॉस के सीजन में किसी का भी वीडियो इतने देर तक नहीं दिखाया गया है. वे बिग बॉस 13 के पूर्व विजेता और दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहें. बिग बॉस तक की रिपोर्ट के अनुसार, शिव ठाकरे सबसे पसंदीदा और लोकप्रिय प्रतियोगी बन गए हैं, क्योंकि सिद्धार्थ शुक्ला का यात्रा वीडियो 20 मिनट का था, जिसने बिग बॉस 13 में उनकी स्टार पावर को दिखाया था और अब शिव ठाकरे की स्टार पावर ने अन्य सभी प्रतियोगियों को पछाड़ दिया है.


खतरों के खिलाड़ी 13 में शिव ठाकरे की एंट्री

फिनाले से पहले शिव ठाकरे की इस उपलब्धि ने उन्हें ट्रॉफी के थोड़ा और करीब पहुंचा दिया. इस बात की बहुत चर्चा है कि फिनाले शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी के बीच होगा. फैंस का मानना है कि प्रियंका चाहर चौधरी ट्रॉफी लेकर जाएंगी. हालांकि वोटिंग लाइन्स अब भी खुली है, तो पासा कभी नहीं पलट सकता है. यह भी खबर है कि रोहित शेट्टी अपने शो खतरों के खिलाड़ी 13 के पहले प्रतियोगी के रूप में शिव ठाकरे को चुनेंगे. यहां तक​कि अर्चना गौतम भी रोहित शेट्टी के शो का हिस्सा बनने में कामयाब रही हैं.

Also Read: Bigg Boss 16 की ट्रॉफी जीत सकते हैं शिव ठाकरे! टॉप में बनाई जगह, एक वक्त था जब पैसों के लिए बेचा करते थे पान

Next Article

Exit mobile version