Bigg Boss 16: अब्दू रोजिक ने निम्रत कौर को कहा- आई लव यू, दिया Flying Kiss, एक्ट्रेस ने किया ऐसे रिएक्ट

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 गर्ल्स हॉस्टल और बॉयज हॉस्टल बनकर तैयार है. नये प्रोमो में लड़के अपनी पार्टनर को रिझाने की पूरी कोशिश करते है. इसमें अब्दू रोजिक खुले आम निमृत कौर अहलूवालिया से अपनी दिल की बात कहते दिख रहे है.

By Divya Keshri | October 28, 2022 7:27 AM

Bigg Boss 16: हाल ही में बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) से मिस इंडिया रनर अप मान्या सिंह (Manya Singh) का सफर खत्म हो गया. मान्या से पहले श्रीजिता डे को बिग बॉस के घर से बाहर का रास्ता दिखाया गया था. वहीं, लेटेस्ट एपिसोड में घर को दो भागों में बांटा गया- पहला गर्ल्स हॉस्टल और दूसरा बॉयज हॉस्टल. कंटेस्टेंट साजिद खान को वॉचमैन बनाया गया और अर्चना वार्डन के रोल में नजर आई.

बिग बॉस बना हॉस्टल

बिग बॉस 16 के नये प्रोमो में प्यार ही प्यार दिख रहा है. बिग बॉस ने घरवालों को कपल्स बनाने का टास्क दिया है. प्रोमो के कैप्शन में लिखा है, बिग बॉस हॉस्टल तैयार है बनने के लिए प्यार का अड्डा. वीडियो में एक तरफ जहां लड़के वॉचमैन को पटाकर लड़कियों को कॉल करने का जुगाड़ करते दिख रहे है. टीना और शालीन के रोमांस के बीच एक और लव एंगल दर्शकों को पसन्द आ रहा है और वो है- अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी का.

अब्दू का इजहार

प्रोमो में शालीन कहते है, टीना को दिल का हाल बोलना है तो दूसरी तरफ अंकित कहते है उसे प्यार का इजहार करना है. वहीं, अब्दू रोजिक खुले आम निमृत कौर अहलूवालिया से अपनी दिल की बात कहते दिख रहे है. वो उन्हें आई लव यू और फ्लॉइग किस देते है. बदले में एक्ट्रेस भी उन्हें फ्लॉइग किस देती है. इसपर यूजर्स कमेंट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, अब्दू औऱ निमृत बहुत क्यूट लग रहे है.

Also Read: Bigg Boss 16: करण जौहर ने गौतम-सौंदर्या के रिश्ते पर उठाया सवाल, उनके रिलेशनशिप को बताया फेक, कही ये बात

सलमान खान डेंगू से उबरे

सलमान खान के एक करीबी सूत्र ने बताया कि वो ‘बिग बॉस16′ में फिर से दिखेंगे. सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘वह ठीक हो रहे हैं. अभी थोड़ी कमजोरी है, लेकिन डेंगू से उबर गए हैं. अभी थोड़ी कमजोरी है, लेकिन डेंगू से उबर गए हैं. कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले इस शो से जुड़े सूत्र ने बताया कि अभिनेता बृहस्पतिवार को ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड की शूटिंग करेंगे.

Next Article

Exit mobile version