Bigg Boss 15 के लास्ट कंटेस्टेंट बने जय भानुशाली, आखिरी समय में मिली सीधे एंट्री

बिग बॉस 15 2 अक्टूबर से ऑनएयर होने वाला है. रिपोर्ट्स की माने तो, टीवी के पॉपुलर होस्ट और एक्टर जय भानुशाली ने सलमान खान के रियलिटी शो में आखिरी मिनट एंट्री ली है. जय बिग बॉस हाउस में जाने वाले 16वें कंटेस्टेंट होंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2021 11:49 AM

सलमान खान का फेमस शो बिग बॉस 15 एक दिन बाद यानि की 2 अक्टूबर से शुरू होगा. दर्शक बेसब्री से शो के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. शो के कई सारे प्रोमो और तस्वीरें रिलीज हो चुकी हैं. इस साल के बिग बॉस 15 में जंगल आधारित थीम है. इस साल मेकर्स ने शो के कुछ कंटेस्टेंट का खुलासा पहले ही कर दिया है.

लॉन्च के दौरान मेकर्स ने डोनल बिष्ट, उमर रियाज, शमिता शेट्टी और निशांत भट को शो के कंफर्म कंटेस्टेंट बताया था. बाद में एक प्रोमो जारी किया गया, जिसमें करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, सिम्बा नागपाल और अफसाना खान का नाम रिविल किया गया. अब मेकर्स ने शो शुरू होने से पहले एक और टिवस्ट ला रहे हैं. शो में टीवी के पॉपुलर होस्ट और एक्टर जय भानुशाली की एंट्री हुई है. जय बिग बॉस हाउस में जाने वाले 16वें कंटेस्टेंट होंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जय भानुशाली की बिग बॉस 15 में आखिरी मिनट में एंट्री हुई है. जानकारी के अनुसार बिग बॉस के मेकर्स शो के लिए पॉपुलर टीवी एक्टर्स की तलाश कर रहे थे. जिसके बाद उन्होंने जय भानूशाली का नाम फाइनल किया. जय भानूशाली टीवी जगत के जाने माने चेहरे हैं. जय ने कई रियलिटी शोज में भाग लिया है.

Also Read: बिग बॉस 15 में रिया चक्रवर्ती की एंट्री, शो में आने के लिए ऑफर हुए इतने रकम

बिग बॉस 15 के अन्य कंटेस्टेंट की बात करें, तो सभी की निगाहें रिया चक्रवर्ती पर टिकी हैं कि क्या रिया इस शो का हिस्सा बनेगी. उन्हें इसके लिए हर हफ्ते 35 लाख रुपये मिलेंगे, जो अब तक किसी सेलिब्रिटी को सलमान खान के शो में आने के लिए सबसे ज्यादा ऑफर है.

बता दें कि जय भानुशाली टीवी की दुनिया के सबसे पॉपुलर होस्ट हैं. वह कई डांसिंग और सिंगिंग रियलिटी शोज की होस्टिंग कर चुके हैं. उन्होंने ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘कयामत’, ‘कुमकुम’, और ‘किस देश में है मेरा दिल’ जैसे टीवी शोज में भी काम किया है. उन्होंने बतौर कंटेस्टेंट्स ‘झलक दिखला जा 2’, ‘कौन जीतेगा बॉलीवुड का टिकट’, ‘इस जंगल से मुझे बचाओ’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 7’ जैसे रियलिटी शोज में भी हिस्सा लिया है. इसके अलावा जय ने बॉलीवुड में ‘हेट स्टोरी 2’ और ‘एक पहेली लीला’ में काम किया है.

Also Read: Bigg Boss 15: सलमान खान के शो को इस वजह से दिव्यांका त्रिपाठी ने किया रिजेक्ट, बोलीं- मेरा गुस्सा बिग बॉस…

Posted By Ashish Lata