Tuntun Yadav New Bhojpuri Song: रिलीज के साथ ही छाया टुनटुन यादव का नया गाना ‘डॉलर में बिकाए लगबू 5 के अईह, एक्ट्रेस के ग्लैमरस लुक ने बढ़ाई धड़कनें

Tuntun Yadav New Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर टुनटुन यादव का न्यू सॉन्ग'डॉलर में बिकाए लगबू 5 के अईह' रिलीज हो गया है. सॉन्ग को खुशी कक्कर और टुनटुन ने अपने सुरों से सजाया है. गाने का वीडियो आप यहां देख सकते हैं.

By Divya Keshri | December 23, 2025 9:10 AM

Tuntun Yadav New Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के लोकप्रिय सिंगर टुनटुन यादव नये गाने के साथ वापस आ गए हैं. टुनटुन का नया गाना ‘डॉलर में बिकाए लगबू 5 के अईह’ रिलीज हो गया है. ये एक बर्थडे स्पेशल सॉन्ग है और इसे टुनटुन और खुशी कक्कर ने गाया है. सॉन्ग का बीट और म्यूजिक धमाकेदार है, जो आपको झूमने पर मजबूर कर देंगे. आइए आपको गाने के बारे में बताते हैं और इसका वीडियो भी आप देख सकते हैं.

यहां देखें ‘डॉलर में बिकाए लगबू 5 के अईह’ का वीडियो

जानें गाने के बारे में सबकुछ

‘डॉलर में बिकाए लगबू 5 के अईह’ सॉन्ग को खुशी कक्कर के साथ टुनटुन यादव ने गाया है. इसका म्यूजिक आर्या शर्मा में दिया है और लिरिक्स सुनील सागर ने लिखा है. सॉन्ग की रिकॉर्डिंग शंकरया स्टूडियो आरा में हुई है और कंपोजर जयकुमार यादव है. वीडियो डायरेक्टर धर्मेंद्र यादव है.

‘डॉलर में बिकाए लगबू 5 के अईह’ है बर्थडे सॉन्ग

‘डॉलर में बिकाए लगबू 5 के अईह’ सॉन्ग में टुनटुन यादव और खुशी कक्कर गांव के किंग के बारे में बात करते हैं. वह कहते हैं कि गांव के किंग के आदेज पर स्टेज सज कर तैयार हो गया है. टुनटुन कहते हैं कि 5 को नाचने के लिए तैयार रहना और इसमें डॉलर दिलाऊंगा. ये बर्थडे पार्टी सॉन्ग है और इसका म्यूजिक पार्टी में आपको थिरकने पर मजबूर कर देंगे.

ये गाना सुना क्या आपने?

इससे पहले टुनटुन यादव का गाना ‘नया साल के बधाई ए जान’ रिलीज हुआ था, जिसपर यूजर्स ने अच्छा रिस्पांस दिया था. सॉन्ग में एक्ट्रेस पूरे एनर्जी के साथ डांस करते दिख रहे हैं. उनके साथ वीडियो में एक एक्ट्रेस दिख रही है, जो जबरदस्त डांस कर रही है. दोनों की केमिस्ट्री जम रही है. ये एक न्यू ईयर सॉन्ग है, जो पार्टी के लिए परफेक्ट है.

यह भी पढ़ेंArvind Akela Kallu New Song: अरविंद अकेला का रोमांटिक गाना ‘रसगुल्ला राजाजी’ इस दिन होगा रिलीज, दर्शना बनिक के गालों पर Kiss ने मचाया तहलका