Shilpi Raj New Bhojpuri Song: शिल्पी राज का तड़कता-भड़कता ट्रैक ‘लागेलु जहर’ का पोस्टर रिलीज, रोमांटिक अंदाज ने बढ़ाई एक्साइटमेंट

Shilpi Raj New Bhojpuri Song: शिल्पी राज का नया भोजपुरी गाना ‘लागेलु जहर’ का पोस्टर रिलीज हो गया है. मनीषा यादव और अवनीश आर्य की केमिस्ट्री ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है.

By Sheetal Choubey | December 16, 2025 8:27 AM

Shilpi Raj New Bhojpuri Song Lagelu Zehar: भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर और फेवरेट सिंगर शिल्पी राज एक बार फिर अपने नए रोमांटिक गाने ‘लागेलु जहर’ के साथ दर्शकों के दिलों पर राज करने को तैयार हैं. हाल ही में इस गाने का ऑफिशियल पोस्टर रिलीज किया गया है, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की एक्साइटमेंट साफ नजर आ रही है.

इस गाने में मनीषा यादव और अवनीश आर्य की जोड़ी नजर आने वाली है. पोस्टर में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री और शानदार अंदाज ने रिलीज से पहले ही गाने को चर्चा में ला दिया है. फैंस इसे एक और सुपरहिट ट्रैक मान रहे हैं. ऐसे में आइए अब नए नए गाने के पोस्टर की खासियत बताते हैं.

‘लागेलु जहर’ पोस्टर ने बढ़ाई उत्सुकता

पोस्टर देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि ‘लागेलु जहर’ एक फुल-ऑन रोमांटिक और मेलोडियस गाना होने वाला है. मनीषा यादव और अवनीश आर्य की केमिस्ट्री पोस्टर में खास तौर पर आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. गाने के टाइटल से भी हिंट मिलता है कि इस ट्रैक में हीरोइन की खूबसूरती और अंदाज की जमकर तारीफ की जाएगी.

गाने की टीम और म्यूजिक डिटेल्स

  • गायक: शिल्पी राज
  • फीचरिंग: मनीषा यादव, अवनीश आर्य
  • निर्माता: सुल्तान अंसारी (वकील)
  • एमडी: जेम्स पार्कर
  • गीत: निक्की निहाल
  • संगीत: प्रियांशु सिंह
  • वीडियो डायरेक्टर: अनुप गुप्ता
  • डीओपी: गौरव, अनिल
  • कोरियोग्राफर: आकाश राज
  • संपादक: दिनेश दिसावर
  • डीआई: रोहित सिंह
  • प्रोडक्शन: टी.के. सिंह
  • संगीत उपलब्ध: केवल SFC म्यूजिक सब्सक्रिप्शन पर

फिलहाल ‘लागेलु जहर’ की रिलीज डेट और टीजर को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन पोस्टर रिलीज होते ही गाने को लेकर जबरदस्त बज बन चुका है.

पोस्टर पर फैंस का रिएक्शन

पोस्टर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “जबरदस्त गाना आ रहा है.” वहीं दूसरे ने कमेंट किया, “ये तो सुपरहिट होगा.” कई यूजर्स हार्ट और फायर इमोजी के जरिए गाने के लिए अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Shilpi Raj New Bhojpuri Song: रिलीज होते ही वायरल हुआ शिल्पी राज का ‘हिमालय के चोटी’, मनीषा यादव की ग्लैमरस अदाओं ने बढ़ाया गाने का क्रेज