Shilpi Raj New Bhojpuri Song Janua Villen: शिल्पी राज की आवज में वायरल हुआ ‘जनूवा विलेन’, आस्था सिंह के ग्लैमरस अंदाज ने लूटी महफिल
Shilpi Raj New Bhojpuri Song Janua Villen: भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर शिल्पी राज का नया गाना ‘जनूवा विलेन’ आज, 14 जनवरी 2026 को उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है. रिलीज होते ही यह गाना सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड करने लगा है. गाने की कहानी में धोखा, टूटे दिल और इमोशन्स को बेहद असरदार तरीके से दिखाया गया है, जिससे दर्शक खुद को इससे आसानी से जोड़ पा रहे हैं.
Shilpi Raj New Bhojpuri Song Janua Villen: भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज का नया गाना ‘जनूवा विलेन’ रिलीज हो चुका है और रिलीज होते ही यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह गाना आराध्या फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. खबर लिखे जाने तक इस म्यूजिक वीडियो को 8 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, और यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है.
इस म्यूजिक वीडियो में एक्ट्रेस आस्था सिंह और एक्टर रौनक रावत अपनी शानदार केमिस्ट्री और दमदार डांस मूव्स से दर्शकों का दिल जीतते नजर आ रहे हैं.
यहां देखें गाने का म्यूजिक वीडियो-
शिल्पी राज की आवाज ने बनाया गाने को खास
भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर शिल्पी राज ने अपनी दमदार और दिल को छू लेने वाली आवाज से इस गाने में जान डाल दी है. ‘जनूवा विलेन’ की थीम आम रोमांटिक गानों से हटकर थोड़ी इंटेंस है, जो इसे बाकी भोजपुरी गानों से अलग बनाती है. गाने का म्यूजिक काफी कैची है, जो पहली बार सुनते ही दिमाग में बस जाता है. वहीं, इसके बोल कहानी को और भी असरदार बनाते हैं। दर्शक इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
आस्था सिंह के ठुमकों ने जीता दिल
‘जनूवा विलेन’ में एक्टर रौनक रावत और एक्ट्रेस आस्था सिंह जबरदस्त ठुमके लगाते नजर आते हैं. वीडियो में आस्था सिंह रेड कलर के क्रॉप टॉप और जींस में बेहद ग्लैमरस लुक में दिख रही हैं, जबकि रौनक रावत ब्लैक ब्लेजर और पैंट में स्टाइलिश अवतार में नजर आते हैं.
गाने की कहानी एक ऐसे रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां प्यार के नाम पर भरोसा तोड़ा जाता है. एक्ट्रेस अपने ‘जनूवा’ से बेइंतहा मोहब्बत करती है, लेकिन वक्त के साथ उसे एहसास होता है कि वही इंसान उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा विलेन है.
गाने की टीम डिटेल्स
- सॉन्ग: जनूवा विलेन
- सिंगर: शिल्पी राज
- लिरिक्स: प्रिंस प्रियदर्शी
- म्यूजिक डायरेक्टर: प्रियांशु सिंह
- कास्ट: आस्था सिंह, रौनक राजपूत
- वीडियो: पैराडाइज प्रोडक्शन
- डायरेक्टर: रौनक रावत
- एडिटर: सिद्धार्थ श्रॉफ
- DOP: वजीर Artr
- DI: रोहित सिंह
- लाइन प्रोडक्शन: अमित सैनी
- प्रोड्यूसर: बंटी यादव
- कंपनी लेबल: आराध्या फिल्म्स
- डिजिटल पार्टनर: ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन
Report- Anushka Singh
