Navratri 2025 Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव का नवरात्रि स्पेशल सॉन्ग “माई महारानी आ गइली” रिलीज, दुर्गा माता को खुश करते दिखे
Navratri 2025 Bhojpuri Song: नवरात्रि आने में बस कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक धमाकेदार देवी गीत रिलीज हो रहे हैं. इसी बीच खेसारी लाल यादव के नए नवरात्रि देवी गीत सॉन्ग “माई महारानी आ गइली” रिलीज हो गया है.
Navratri 2025 Bhojpuri Song: 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. ऐसे में भक्तजन माता रानी को खुश करने के लिए अभी से तैयारियां कर रहे हैं. हर जगह चहल पहल है. ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री में भी देवी गीत रिलीज होने का सिलसिला शुरू हो गया है. जी हां एक के बाद एक कई नए एल्बम आ रहे हैं, जिसे नवरात्रि के प्लेलिस्ट में ऐड किया जा सकता है. बीते दिनों ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का तूही हवा पानी बारु हो रिलीज हुआ था. जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया. अब उनके एक और नवरात्रि स्पेशल देवी गीत ने दस्तक दे दी है.
खेसारी लाल यादव का नवरात्रि स्पेशल देवी गीत “माई महारानी आ गइली” रिलीज
भक्ति से भरल खेसारी लाल यादव का नवरात्रि स्पेशल देवी गीत का नाम “माई महारानी आ गइली” है. इस सॉन्ग को ट्रेंडिंग स्टार ने अपनी खूबसूरत आवाज में गाया है. इसे जीएमजे के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. वीडियो में खेसारी माता रानी की अराधना करते दिखाई दे रहे हैं. वह कहते हैं कि माई महारानी आ गई हैं मेरे गांव में. इसमें दुर्गा स्वरूप की खूबसूरत झलकियां देखने को मिलती है.
खेसारी लाल यादव के नए सॉन्ग को फैंस का मिला प्यार
खेसारी लाल यादव के नए एल्बम में भोजपुरी एक्टर के साथ निशा पांडे दिखाई दे रही है. दोनों की केमिस्ट्री कमाल लग रही है. वहीं इसके लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं. रजनी राजा ने इसे डायरेक्ट किया है. संगीतकार, केआरके यादव हैं. वहीं कुलदीप ने इसे कोरियोग्राफ किया है. फैंस खेसारी के देवी गीत को काफी पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”वाह इस असली भक्ति गीत ने मेरा दिल जीत लिया… खेसारी भैया की जय हो.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”ये सुंदर और मन को मोह लेने वाले भजन सुनकर मन प्रसन्न हो गया है…. जय हो ट्रेडिंग स्टार खेसारी भैया जय माता दी.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”नवरात्रि में सुनने के लिए ये गाना परफेक्ट है. मजा आ गया सुनकर.”
यह भी पढ़ें- Kalki 2: प्रभास की ‘कल्कि 2’ से कटा दीपिका पादुकोण का पत्ता, मेकर्स ने पोस्ट शेयर कर किया ऑफिशियल अनाउंसमेंट
