Maroon Color Sadiya ने मचाया तहलका, 300 मिलियन के साथ बना भोजपुरी म्यूजिक का नया ब्लॉकबस्टर, आम्रपाली–निरहुआ की जोड़ी ने लूटा दिल

Maroon Color Sadiya Song 300 Million: 'मरून कलर सड़िया' पर 300 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ गए हैं. निरहुआ और आम्रपाली दुबे का ये गाना सुपरहिट हो गया है. गाने के व्यूज के बारे में फैंस को एक्टर ने जानकारी दी. अगर आपने इस गाने का वीडियो नहीं देखा, तो यहां देख सकते हैं.

Maroon Color Sadiya Song 300 Million: भोजपुरी सिनेमा के हिट हीरो निरहुआ (दिनेश लाल यादव) वैसे तो अपने नये गानों को लेकर खूब चर्चा में रहते हैं. हालांकि उनका एक पुराना सॉन्ग ‘मरून कलर सड़िया’ सुर्खियों में आ गया है. चर्चा में आने की वजह है कि इस गाने पर अब 300 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ गए है. जी हां, ये हम नहीं बल्कि निरहुआ ने खुद अपने फैंस को बताया है. इस बारे में उन्होंने एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी है.

‘मरून कलर सड़िया’ (Maroon Color Sadiya) पर 300 मिलियन से ज्यादा व्यूज आए

दिनेश लाल यादवे ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘मरून कलर सड़िया’ का पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर में उनके साथ आम्रपाली दुबे नजर आ रही है. इस पोस्ट के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, 300 मिलियन से ज्यादा व्यूज पार हो गए. भोजपुरी में पहली बार 11M रील्स पार. इन व्यूज के साथ गाने कितना लोकप्रिय हुआ है, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है.

जानें सॉन्ग ‘मरून कलर सड़िया’ (Maroon Color Sadiya) के बारे में

‘मरून कलर सड़िया’ यूट्यूब पर वर्ल्डवाइड रिकॅार्ड भोजपुरी चैनल पर रिलीज किया गया था. इस गाने को कल्पना और नीलकमल सिंह ने गाया है और इसका म्यूजिक ओम झा ने दिया है. जबकि गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखा है. गाने में आम्रपाली का साड़ी में लुक दर्शकों को काफी पसंद आया. खेतों में निरहुआ एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते दिख रहे हैं. वह उन्हें पायल पहनाते हैं और उनेस इश्क लड़ाते हैं. ये सॉन्ग फिल्म ‘फसल’ है साल 2024 में रिलीज हुआ था.

निरहुआ की आने वाली फिल्में

दिनेश लाल यादव के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म ‘गोवर्धन’ और ‘बलमा बड़ा नादान 2’ है. दोनों मूवीज के कुछ गाने मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. ‘बलमा बड़ा नादान 2’ में उनके साथ ऋचा दीक्षित है और ‘गोवर्धन’ में मेधाश्री है.

यह भी पढ़ें- Nirahua New Bhojpuri Song: निरहुआ का नया गाना ‘बलमा बड़ा नादान’ हुआ रिलीज, ऑन स्क्रीन पत्नी से दूर भागते दिखे दिनेश लाल यादव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >