Khesari Lal Yadav New Song Telchatta: खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘तेलचट्टा’ रिलीज होते ही वायरल, सपना चौधरी का साड़ी लुक लगा रहा आग
Khesari Lal Yadav New Song Telchatta: भोजपुरी गाना ‘तेलचट्टा’ आज सुबह रिलीज हो गया है. ये सॉन्ग खेसारी लाल यादव का है और वीडियो में उनके साथ एक्ट्रेस सपना चौधरी है. सॉन्ग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Khesari Lal Yadav New Song Telchatta: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरहिट हीरो खेसारी लाल यादव फैंस के लिए अपना नाया गाना ‘तेलचट्टा’ लेकर आए है. गाना आज 2 दिसंबर को सुबह 7 बजे रिलीज हो गया है. सॉन्ग रिलीज के बाद ही यूट्यूब पर छा गया. सॉन्ग रिलीज के बारे में खेसारी ने कुछ दिन पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी थी. गाना आज रिलीज होने के बाद दर्शकों को भा रहा है. सॉन्ग के डिटले के बारे में आपको जानकारी देते हैं.
खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘तेलचट्टा’ का वीडियो
नया गाना ‘तेलचट्टा’ किसने गाया है?
भोजपुरी गाना ‘तेलचट्टा’ को खेसारी लाल यादव ने अपनी आवाज से सजाया है. खेसारी के साथ एक्ट्रेस सपना चौधरी है. दोनों का रोमांटिक अंदाज दर्शकों को दिल जीत लेगा. सॉन्ग में एक्ट्रेस कहती है कि जब से आप कलकत्ता गए है, तब से लापता हो गए है. सपना के लुक की बात करें तो वह साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही है. स्लीवलेस ब्लाउज और साड़ी पहने सपना का लुक निखर रहा है. जबकि खेसारी का स्टाइलिश लुक फैंस को एक बार से बेकरार कर देगा. सॉन्ग के लिरिक्स पवन पांडे ने लिखा है और कंपोजर आर के पांडे है. म्यूजिक इसका दिनेश रेलहन ने दिया है और वीडियो एडिटर पवन पाल है. इस गाने को वेब म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर खेसारी ने रिलीज किया है.
‘तेलचट्टा’ सॉन्ग हो रहा ट्रेंड
सॉन्ग पर गाने को जबरदस्त व्यूज मिल रहे हैं. गाना ‘तेलचट्टा’ रिलीज होने के एक घंटे के अंदर ही सॉन्ग पर 23, 118 व्यूज आ गए. हालांकि ये व्यूज अभी और बढ़ेंगे. सॉन्ग पर कमेंट करते हुए एख मीडिया यूजर ने लिखा, मंदिर बिना पुजारी के भोजपुरी बिना खेसारी के अधूरा बा. एक यूजर ने लिखा, इनके आवाज में जरूर कोई बात है तभी लाखों करोड़ों लोग पसंद करते हैं. एक यूजर ने लिखा, आ गया अपना टीआरपी किंग खेसारी लाल यादव जी. एक यूजर ने लिखा, भैया गाना गरदा बा.
प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को
