Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song: फैंस के लिए खेसारी लाल ला रहे हैं धमाकेदार सॉन्ग ‘ऐ पिया’, पर्पल ड्रेस में एंजेल लीजा गिराएंगी बिजलियां

Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song O Piya: भोजपुरी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव का नया गाना 'ऐ पिया' आने वाला है. खेसारी ने इस बारे में फैंस को बताया है. साथ ही फैंस के लिए सॉन्ग का पोस्टर भी शेयर किया है.

By Divya Keshri | January 12, 2026 2:15 PM

Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song O Piya: भोजपुरी सिनेमा के चहेते एक्टर खेसारी लाल यादव के गाने आते ही सोशल मीडिया पर छा जाते हैं. इन दिनों खेसारी अपने सॉन्ग राजा हमरा से को लेकर चर्चा में थे. ये सॉन्ग दर्शकों को पसंद आ रहा है. इस बीच खेसारी अपने नये गाने को लेकर फैंस के सामने आ गए है. हालांकि उनका नया गना ‘ऐ पिया’ का पोस्टर आज रिलीज हुआ है. ये सॉन्ग कल यानी 12 जनवरी को रिलीज होने वाला है. पोस्टर में क्या-क्या जानकारी दी गई है, इसे लेकर आपको बताते हैं.

‘ऐ पिया’ सॉन्ग से खेसारी लाल यादव मचाएंगे धूम

खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘ऐ पिया’ के रिलीज होने में सिर्फ एक दिन रह गए. सॉन्ग का पोस्टर काफी कलरफुल है. इसमें खेसारी के साथ एंजेल लीजा नजर आएंगी. लुक की बात करें तो खेसारी व्हाइट कलर के स्टाइलिश जैकेट और जींस में दिख रहे हैं. उनके गले में गोल्डन कलर का चेन भी है. जबकि एंजेल ने पर्पल कलर का लहंगा चोली पहना हुआ है. हाथ में चूड़ी है और गले में मंगलसूत्र दिख रहा है. उनका ये देसी लुक उनके चाहने वालों को दीवाना बना देगा. पोस्टर में खेसारी उनको एप्पल खिलाते दिख रहे हैं.

गाने की जानकारी

सॉन्ग खेसारी लाल यादव और करिश्मा कक्कर की आवाज में दर्शक सुनेंगे. गाने के बोल अभिषेक भोजपुरिया के है और कंपोजर पप्पू प्रेमी है. म्यूजिक जयगुरु देवा है और डायरेक्टर पवन पाल का है. इसके एडिटर आंनद पाल है और प्रोड्यूसर राजकुमार सिंह है. सॉन्ग ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन पर 13 जनवरी को सुबह 7 बजे रिलीज किया जाएगा.

यूजर्स के कमेंट

गाने पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने कमेंट में लिखा, ग्लोबल ट्रेंडिग स्टार. एक यूजर ने लिखा, लुक बवाल सॉन्ग कमाल होगा. एक यूजर ने लिखा, सुपर सॉन्ग होगा भैया जी. एक यूजर ने लिखा, बहुत बड़ा सकप्राइज. एक यूजर ने लिखा, यादव जी कमाल करेंगे.

यह भी पढ़ें- Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song: खेसारी लाल का अबतक का सबसे धमाकेदार गाना ‘3 थान’ रिलीज, 1-2 नहीं पूरे 3 एक्ट्रेसेस संग ट्रेंडिंग स्टार का रोमांस