Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song: खेसारी लाल का अबतक का सबसे धमाकेदार गाना ‘3 थान’ रिलीज, 1-2 नहीं पूरे 3 एक्ट्रेसेस संग ट्रेंडिंग स्टार का रोमांस

Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song 3 Thaan: ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का नया गाना '3 थान' रिलीज हो गया है. सॉन्ग में खेसारी 1-2 नहीं बल्कि 3 एक्ट्रेसेस संग रोमांस फरमा रहे हैं. रक्षा गुप्ता, रानी और पारुल यादव म्यूजिक वीडियो में जबरदस्त लग रही है.

By Divya Keshri | January 5, 2026 11:00 AM

Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song 3 Thaan: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव नये साल के मौके पर अपना नया धमाकेदार गाना ‘3 थान’ लेकर आए है. सॉन्ग आज रिलीज हो गया है और सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है. बीते दिन ही खेसारी ने गाने का धांसू पोस्टर जारी किया था और अब ये गाना रिलीज कर दिया है. म्यूजिक वीडियो में खेसारी के साथ-साथ रक्षा गुप्ता, रानी और पारुल यादव नजर आ रही हैं. तीनों एक्ट्रेस के साथ खेसारी का ये वीडियो आपको बहुत आएगा. आइए गाने के बारे में जानिए.

खेसारी लाल यादव का नया धमाकेदार गाना ‘3 थान’ हुआ रिलीज

रक्षा गुप्ता, रानी और पारुल यादव का चला जादू

‘3 थान’ सॉन्ग में रक्षा गुप्ता, रानी और पारुल यादव, खेसारी लाल यादव से पूछती है कि वह उन्हें इतना क्यों देख रहे हैं. खेसारी उन्हें अपने साथ घूमने, फिरने का ऑफर देते हैं और उनके सारे खर्च उठाने की बात कहते हैं. ये मस्ती भरा गाना है और इसका म्यूजिक आपको झूमने पर मजबूर कर देगा. तीनों एक्ट्रेसेस काफी ग्लैमरस दिख रही है और उनके आउटफिट भी बेहद स्टाइलिश है.

सॉन्ग की पूरी टीम

  • एल्बम:- 3 थान
  • गाना:- 3 थान
  • गायक:-खेसारी लाल यादव, अनुपमा यादव
  • एक्टर्स:-खेसारी लाल यादव, रक्षा गुप्ता, रानी और पारुल यादव
  • गीत:- सुदीप समर
  • संगीत:-मुलायम यादव
  • वीडियो – वेलेन्स प्रोडक्शन
  • वीडियो डायरेक्टर:-पवन पाल
  • सम्पादक-अंगद पाल
  • डीओपी:-श्रवण पाल सुनील गुप्ता
  • कोरियोग्राफर-कुलदीप
  • मेकअप – अमित सिंह टीम
  • हेयर – विकाश कुमार टीम
  • डांस ग्रुप – पीके डांस ग्रुप
  • डीआई :- रोहित सिंह
  • डिजिटल द्वारा प्रबंधित:- ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन प्राइवेट। लिमिटेड
  • कंपनी/लेबल-खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड

जानें यूजर्स को कैसा लगा गाना

सॉन्ग पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, भोजपुरी इंडस्ट्री के बेताज बादशाह खेसारी लाल यादव. एक यूजर ने लिखा, 500 मिलियन वाला सॉन्ग है. एक यूजर ने लिखा, क्या किल अंदाज है खेसारी भैया का. एक यूजर ने लिखा, 2026 के बादशाह खेसारी भैया है.

यह भी पढ़ें- Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song: खेसारी लाल का न्यू ईयर स्पेशल सॉन्ग ‘आग लगइबू का’ हुआ रिलीज, रक्षा गुप्ता के ठुमकों ने मचाई सनसनी