Khesari Lal Yadav Kanwar Song: खेसारी लाल यादव के इस बोलबम गीत ने सावन में मचाई सनसनी, ताबड़तोड़ व्यूज के साथ कर रहा ट्रेंड
Khesari Lal Yadav Kanwar Song: सावन के पावन मौके पर एक से बढ़कर एक सावन स्पेशल और बोलबम गीत रिलीज हो रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. इसमें से एक खेसारी लाल यादव का सॉन्ग ‘पूरा दुनिया के बॉस’ है, गाना रिलीज होते ही सुपरहिट हो गया और यह यूट्यूबर पर ट्रेंड भी कर रहा है.
Khesari Lal Yadav Kanwar Song: सावन का पावन मास शुरु हो गया है और जल्द ही दूसरा सोमवार भी आएगा. ऐसे में भक्तजन बाबा भोलेनाथ को खुश करने के लिए फूल और बेलपत्र चढ़ा रहे हैं. इसी बीच भोजपुरी इंडस्ट्री एक से बढ़कर एक सावन स्पेशल सॉन्ग और बोलबम गीत रिलीज कर रहा है, जिसे दर्शक पसंद कर रहे हैं और ये सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रहा है. इसी बीच खेसारी लाल यादव का हाल ही में रिलीज हुआ गाना ‘पूरा दुनिया के बॉस’ सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. गाने को बार बार सुना जा रहा है.
पूरा दुनिया के बॉस सॉन्ग कर रहा ट्रेंड
खेसारी लाल का भोजपुरी सावन स्पेशल कांवड़ गीत ‘पूरा दुनिया के बॉस’ को टी-सीरीरज भोजपुरी के यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. इसमें ट्रेंडिंग स्टार भोलेनाथ की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. वह कहते हैं, उनके आगे किसी की भी नहीं चलती है और वो पूरी दुनिया के बॉस हैं. 5 दिन पहले रिलीज हुए इस सॉन्ग को अब तक 6 मिलियन से ज्यादा लोगों का प्यार मिल चुका है और यह यूट्यूब पर ट्रेंड भी कर रहा है.
कावंर भजन पूरा दुनिया के बॉस के बारे में
- सिंगर – खेसारी लाल यादव, राज नंदिनी सिंह
- गीत – कृष्णा बेदर्दी
- संगीत – आर्या शर्मा
- प्रोजेक्ट मैनेजर टी-सीरीज – सोनू श्रीवास्तव
- म्यूजिक अरेंजर – क्रक यादव
खेसारी लाल यादव के सॉन्ग के बारे में
खेसारी लाल यादव के इस गाने को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा, ”क्या गाना है… सुनकर ही मजा आ गया… मैं तो पूरे सावन इससे बजाऊंगा.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”मंदिर बिना पुजारी के भोजपुरी बिना खेसारी के अधूरा बा… जबरदस्त गाना.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”ऐसा सुपरहिट सुपरहिट बोलबम सॉन्ग सिर्फ और सिर्फ हमारे ट्रेडिंग स्टार खेसारी लाल यादव ही गा सकते हैं.”
यह भी पढ़ें- Saiyaara Box Office: सैय्यारा ने इन 13 फिल्मों के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, बनी चौथी कमाई करने वाली फिल्म
