Heroine Bhojpuri Song: नीलकमल और संजना की केमिस्ट्री ने उड़ाया इंटरनेट का फ्यूज, ‘हीरोइन’ बना वायरल ट्रैक, यूट्यूब पर बटोरे 160+ व्यूज

Heroine Bhojpuri Song: नीलकमल सिंह का सुपरहिट भोजपुरी गाना “हीरोइन” दो साल बाद भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. 160M+ व्यूज, दमदार म्यूजिक और संजना मिश्रा के शानदार डांस ने इस वीडियो को फिर से वायरल बना दिया है.

By Sheetal Choubey | December 10, 2025 7:10 AM

Heroine Bhojpuri Song: भोजपुरी संगीत की दुनिया में स्टार सिंगर नीलकमल सिंह का सुपरहिट गाना “हीरोइन” एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. यह ट्रैक रिलीज हुए दो साल से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन इसकी लोकप्रियता आज भी कम नहीं हुई है. रील्स और यूट्यूब शॉर्ट्स पर यह गाना लगातार वायरल हो रहा है, जिससे इसकी पॉपुलैरिटी और भी बढ़ गई है.

यूट्यूब पर “हीरोइन” को अब तक 160 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 1 मिलियन से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. मजेदार बात यह है कि इस गाने का क्रेज सिर्फ युवाओं में ही नहीं बल्कि हर उम्र के लोगों में देखने को मिल रहा है. ऐसे में आइए बताते हैं इसकी खासियत.

गाने की खासियत और लाइक्स

इस गाने में नीलकमल सिंह की जोशीली आवाज और शानदार बीट्स दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देते हैं. साल 2022 में इसे Saregama Hum Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था.

गाने के म्यूजिक वीडियो में नीलकमल सिंह अपने दोस्तों के साथ क्लब में पूरी मस्ती के साथ डांस करते दिखते हैं. तभी वीडियो में एक्ट्रेस संजना मिश्रा की एंट्री होती है और उनकी ग्लैमरस परफॉर्मेंस वीडियो को और भी मजेदार बना देती है. गाने में संजना और नीलकमल की केमिस्ट्री बेहद आकर्षक और एंटरटेनिंग नजर आती है, जो दर्शकों को शुरुआत से अंत तक बांधे रखती है.

यही वजह है कि अब खबर लिखे जाने तक इस गाने ने 163 मिलियन व्यूज और 1 मिलियन से ज्यादा लाइक्स हासिल कर लिए हैं.

गाने की टीम

  • गायक: नीलकमल सिंह
  • फीट: संजना मिश्रा
  • गीत: अरुण बिहारी
  • संगीत: आर जय कांग
  • वीडियो: टीम संजू
  • ईपी: सीतोष यादव
  • वीडियो डायरेक्टर: बिभांशु तिवारी
  • एडिटर: पी. शुभम बाबू
  • कोरियोग्राफर: विक्रम राजपूत

सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहा यह गाना एक बार फिर साबित करता है कि नीलकमल सिंह का चार्म और उनकी आवाज का जादू दर्शकों के बीच हमेशा बना रहेगा.

यह भी पढ़ें- Shivani Singh Bhojpuri Song: इंटरनेट पर फिर वायरल हुआ शिवानी सिंह का ‘तू मरद नाहीं माथा के दरद’, एनर्जी-फुल बीट्स ने यूट्यूब पर 160M व्यूज किए पार