Goldi Yadav New Bhojpuri Song: रिलीज होते ही छाया गोल्डी यादव का नया गाना ‘कमरिया में लहरे देला’, आराध्या सिंह के ठुमकों पर फिदा हुए एक्टर अजय

Goldi Yadav New Bhojpuri Song Kamriya Me Lahre Dela: भोजपुरी सिंगर गोल्डी यादव अपने फैंस को अपने लेटेस्ट गाने से 'कमरिया में लहरे देला' से दीवाना बना रही है. ये सॉन्ग आज ही सुबह में रिलीज किया गया है, जिसमें एक्ट्रेस आराध्या सिंह है.

By Divya Keshri | January 6, 2026 10:07 AM

Goldi Yadav New Bhojpuri Song Kamriya Me Lahre Dela: भोजपुरी सिंगर गोल्डी यादव का नया ट्रैक ‘कमरिया में लहरे देला’ रिलीज हो गया है. सॉन्ग ने रिलीज के साथ ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. ये गाना एसएफसी म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. ये सॉन्ग डांस और मस्ती को दर्शाता है. म्यूजिक वीडियो में आराध्या सिंह और अजय की केमिस्ट्री काफी जच रही है. दोनों का डांस भी जबरदस्त है. सॉन्ग के बारे में विस्तार से जानें.

गोल्डी यादव के नये गाने ‘कमरिया में लहरे देला’ का वीडियो

जानें ‘कमरिया में लहरे देला’ की टीम में कौन-कौन है?

  • गाना:- कमरिया में लहरे देला
  • एक्टर्स:- आराध्या सिंह और अजय
  • गायक:-गोल्डी यादव
  • गीतकार: गौतम राय (काला नाग)
  • संगीत :- अभिराम पांडे
  • निदेशक:- दिनेश दिलावर और डी.के सिंह
  • डीओपी:-गौरव राय छोटू
  • कोरियोग्राफर:- रोबोट (संदीप)
  • संपादक:-दिनेश दिलावर
  • डीआई:-रोहित सिंह
  • प्रोडक्शन मैनेजर :- टी के सिंह
  • मेकअप:-दिव्या तिवारी
  • निर्माता:-सुल्तान अंसारी (वकील)
  • एमडी:- जेम्स पार्कर (निदेशक)
  • म्यूजिक ऑन:- एसएफसी म्यूजिक एलएलपी
  • लेबल:- कंपनी: एसएफसी म्यूजिक

आराध्या सिंह और अजय के बीच रोमांस

गोल्डी यादव के नये गाने ‘कमरिया में लहरे देला’ में आराध्या सिंह और अजय के बीच रोमांस दिखाया गया है. गाने का कोरियोग्राफी काफी अच्छा है और दोनों जबरदस्त डांस मूव्स करते दिख रहे हैं. साड़ी पहने आराध्या बहुत सुंदर लग रही है. कभी लाल कभी हरे कलर की साड़ी में एक्ट्रेस अपने ठुमकों से अपने ऑन स्क्रीन पति को दीवाना बना रहे हैं.

‘सईया मरस सवतिया प’ सुना आपने?

गोल्डी यादव का गाना ‘सईया मरस सवतिया प’ कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ था. इस म्यूजिक वीडियो में आराध्या सिंह ही नजर आई थी. वीडियो में दिखाया गया था कि एक पत्नी अपने पति के बिहेवियर से परेशान हो जाती है क्योंकि वह किसी और लड़की को पसंद करने लगता है. सॉन्ग काफी मेजदार है और गाने से दर्शक बिल्कुल बोर नहीं होंगे.

यह भी पढ़ेंPawan Singh New Bhojpuri Song: जन्मदिन पर पवन सिंह ने रिलीज किया नया गाना ‘बानी लइका’, महिमा सिंह की अदाओं पर फिसले पावर स्टार