Goldi Yadav New Bhojpuri Song Hathiyar: रिलीज होते ही छाया गोल्डी यादव का ‘हथियार’, खूबसूरत पत्नी से डिमांड करते दिखे विकाश राव

Goldi Yadav New Bhojpuri Song Hathiyar: विकाश राव और गोल्डी यादव की आवाज की शानदार आवाज में 'हथियार' सॉन्ग रिलीज हो गया है. जानिए गाने की मजेदार कहानी, दमदार डांस और फैंस के जबरदस्त रिएक्शन की डिटेल्स.

By Sheetal Choubey | January 7, 2026 7:50 PM

Goldi Yadav New Bhojpuri Song Hathiyar: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक और धमाकेदार गाना रिलीज हो गया है. गोल्डी यादव का नया भोजपुरी सॉन्ग ‘हथियार’ दर्शकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. इस गाने को विकाश राव और गोल्डी यादव ने अपनी दमदार आवाज दी है, जो इसे और भी खास बना देती है. ऐसे में आइए इसकी डिटेल्स बताते हैं.

यहां देखें म्यूजिक वीडियो-

‘हथियार’ गाने की खासियत

गाने के वीडियो में कहानी बड़े ही मजेदार अंदाज में दिखाई गई है. विकास राव अपनी ऑन-स्क्रीन पत्नी से शिकायत करते नजर आते हैं कि शादी के समय उन्हें कुछ नहीं मिला, सिवाय एक साली और साले के. इस पर उनकी पत्नी, गोल्डी यादव की आवाज में, प्यार भरे अंदाज में जवाब देती हैं कि अगर उन्हें पहले से पता होता कि वह रंगदार हैं, तो वह मायके से एक हथियार जरूर लेकर आतीं.

वीडियो में दोनों के बीच की जबरदस्त केमिस्ट्री और एनर्जी से भरपूर डांस मूव्स दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं. एक्ट्रेस का डार्क ब्लू साड़ी वाला लुक भी फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. गाने के बीट्स, म्यूजिक और बोल इसे बार-बार सुनने लायक बनाते हैं.

यूजर्स को कैसा लगा गाना?

रिलीज होते ही सोशल मीडिया और यूट्यूब पर फैंस गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कोई इसे ‘फुल बवाल’ बता रहा है तो कोई ‘सुपरहिट सॉन्ग’ कहकर रिएक्ट कर रहा है. कमेंट सेक्शन में फायर और रेड हार्ट इमोजी की भरमार देखने को मिल रही है.

कई यूजर्स ने गोल्डी यादव की दमदार आवाज और विकाश राव के एनर्जी से भरपूर डांस की खास तौर पर तारीफ की है. वहीं, कुछ फैंस का कहना है कि गाने के बीट्स और मजेदार बोल इसे बार-बार सुनने लायक बनाते हैं.

गाने की टीम

  • सिंगर: विकाश राव, गोल्डी यादव
  • लिरिसिस्ट: मिथिलेश राव
  • म्यूजिक डायरेक्टर: विकाश रोशन
  • वीडियो डायरेक्टर: कैमरामैन पंकज
  • प्रोड्यूसर: सोनिया कुमारी, संजय कुमार साव

यह भी पढ़ें: Shivani Singh New Bhojpuri Song: शिवानी सिंह का नया भोजपुरी गाना ‘साया साड़ी’ हुआ रिलीज, सुहानी राजपूत की मासूम अदाओं ने लूटी महफिल